/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/16/99-salimsd.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सलीम-सुलेमान की तारीफ
आजादी के जश्न के मौके पर मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने देश के वीर जवानों को 'मेरा देश ही मेरा धरम है' गाना समर्पित किया। गाने में सलीम और सुलेमान के साथ सीमा पर लड़ते हुए बहादुर जवानों के भी फुटेज नजर आये। प्रधानमंत्री दी हुई सलाह पर अमल कर दोनों गीतकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाना कंपोज किया। वीर जवानों को समर्पित इस गाने को उनके फैंस के साथ देश के प्रधानमंत्री ने भी पंसद किया। मोदी ने सलीम-सुलेमान की प्रशंसा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्यारा गायन, सलीम मर्चेंट भाई और सुलेमान भाई, आप 'मेरा देश ही धरम' वीडियो के माध्यम से एक बहुत मजबूत संदेश व्यक्त करते हैं।'
Lovely rendition @salim_merchant Bhai and @Sulaiman Bhai. You convey a very strong message through the video. #MeraDeshHiDharamhttps://t.co/rEOjY9C2i2
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
VIDEO: जश्न-ए-आजादी पर सलीम-सुलेमान ने बहादुर जवानों को किया ये गाना समर्पित
सोमवार को जब यह गीत यूट्यूब पर आया, तो सलीम ने ट्वीट किया था, 'मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धरम'।
I am INDIAN, #MeraDeshHiDharam Thank U @narendramodi ji for the inception of this song. https://t.co/odnfKtZVkC#IndepedenceDay@Sulaiman 🇮🇳 pic.twitter.com/pxjiPclgcp
— salim merchant (@salim_merchant) August 14, 2017
नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया इस गीत के सूत्रपात के लिए।' इस गाने के बेहतरीन बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं।
VIDEO: हिना खान ने गाया वंदे मातरम कहा- किसी को ऐतराज करने का कोई हक नहीं
Source : News Nation Bureau