Advertisment

पाकिस्तान ने 'मंटो' को लेकर किया कुछ ऐसा कि नंदिता दास को करना पड़ा ट्वीट

भारत में यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई. सआदत हसन मंटो उर्दू साहित्य के दिग्गज नाम हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने 'मंटो' को लेकर किया कुछ ऐसा कि नंदिता दास को करना पड़ा ट्वीट
Advertisment

भारतीय अभिनेत्री एवं फिल्मकार नंदिता दास का कहना है कि वह निराश हैं कि उनकी फिल्म 'मंटो' पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. नंदिता ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "निराश हूं कि 'मंटो' पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है. मैं उत्साहित थी कि क्योंकि मंटो दोनों देशों के थे. " 'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हासन मंटो की भूमिका में दिखाई दिए थे.

नंदिता ने एक लेख का लिंक भी साझा किया- जिसे उन्होंने एक समाचार वेबसाइट के लिए लिखा था. इस लेख में उन्होंने लिखा, "मुझे अभी खबर मिली है कि 'मंटो' को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया. इसका कारण यह दिया गया कि फिल्म की कहानी विभाजन के विरोध में थी और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे, जो पाकिस्तानी समाज के नियमों के विपरीत है."

भारत में यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई. सआदत हसन मंटो उर्दू साहित्य के दिग्गज नाम हैं. फिल्म मंटो की कहानी विभाजन से पहले और उसके बाद की है. मंटो की मुंबई की जिंदगी, और विभाजन के बाद उनका लाहौर चले जाना फिल्म का प्रमुख विषय है.

भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म निर्माता नंदिता दास को 12वें एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) से सम्मानित किया गया. नवाजुद्दीन को फिल्म 'मंटो' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

manto Nandita das Nawazuddin Saadat Hasan Manto Nawazuddin Siddiqu pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment