जैसे-जैसे सिनेमा और प्लैटफॉर्म बदल रहे हैं हमें स्क्रीन पर नए तरह के हीरो और हीरोइन देखने को मिल रहे हैं. पहले हीरो और हीरोइन के लिए एक सांचा सेट होता था. ऐसे दिखने चाहिए, ऐसा रंग होना चाहिए...लेकिन अब ये चीजें बदल रही हैं तभी तो भूमि पेटनेकर जैसी एक लड़की आज बॉलीवुड की टॉप स्टार हैं. ओटीटी पर हमें कई ऐसे चेहरे और कहानियां दिखती हैं जिसके कलाकार हम जैसे हैं. यही वजह है कि ओटीटी आज कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. हालांकि कुछ साल पहले तक ऐसा नहीं था और उस वक्त कई लड़के-लड़कियों के सपने भी टूटे. हाल में एक्ट्रेस नंदिनी शर्मा ने अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई जब उन्हें वजन की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था.
मोटापा देखकर ही ऑडिशन से भगा देते थे लोग
नंदिनी शर्मा ने बताया कि एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था जब हर कोई उन्हें ओवरवेट बताकर रिजेक्ट कर देता था. उनके लिए रिजेक्शन झेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता था. 'मैं यह इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मेरे हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स गए हैं. मेरे वजन ने मुझे काफी डीमोटिवेटेड महसूस कराया है.'
नंदिनी ने कहा, कई बार तो मुझे ऑडिशन देने से पहले केवल लुक देखकर ही मना कर दिया जाता था. मुझे याद है वो दिन, जब मेरे वजन की वजह से मुझे साउथ के एक बड़े प्रोजेक्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट नहीं किया गया. मैं वजन कम कर रही हूं पर मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं. इतना जरूर है कि मैंने ऑडिशन्स देने बंद नहीं किए. अब रिजेक्शन झेलना सीख गई हूं क्योंकि मैं एक्टर बनने को लेकर पैशनेट हूं. मैं रोज एक्सरसाइज करती हूं और खुद को फिट रखने की कोशिश करती हूं. मुझे लगता है कि यह सही समय है कि एक्ट्रेसेस की खूबसूरती को नहीं, बल्कि टैलेंट को देखना चाहिए. जिस तरह के रिजेक्शन्स मैं मैंने झेले हैं, वह किसी को भी परेशान कर सकते हैं.
अब क्या कर रही हैं नंदिनी
नंदिनी 'फाल्तू' सीरियल में निगेटिव रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा नंदिनी वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' में नजर आ चुकी हैं. उनका किरदान इतना दमदार नहीं था लेकिन उम्मीद है कि नंदिनी को जल्द मनमुताबिक काम मिलेगा.