'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण को लेकर यह क्या बोल गए नाना पाटेकर

'पद्मावती' विवाद पर नाना यही नहीं रुके उन्होंने आगे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म तथ्यों पर होनी चाहिए उसमें छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। फिल्म को लेकर इतना विवाद क्यों है?

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण को लेकर यह क्या बोल गए नाना पाटेकर

'पद्मावती' विवाद पर दीपिका को लेकर से क्या बोल गए नाना पाटेकर

'पद्मावती' विवाद को लेकर अभिनेता नाना पाटेकर भी सामने आ गए हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नाना ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को जान से मारने की धमकी देना बेहद गलत है। इस तरह का विरोध किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है।

Advertisment

'पद्मावती' विवाद पर नाना यही नहीं रुके उन्होंने आगे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म तथ्यों पर होनी चाहिए उसमें छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। फिल्म को लेकर इतना विवाद क्यों है?

अभिनेता ने कहा, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन मेरा मानना है कि इससे तनाव पैदा हो सकता है।'

और पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: संजय लीला भंसाली संसदीय समिति के सामने हुए पेश

बता दें, फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर राजपूत करणी सेना ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी है। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि'पद्मावती' पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लग रहे हैं। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म की रिलीज डेट टलने से फिल्म की कास्ट और मेकर्स काफी परेशान हैं।

और पढ़ें: FLASHBACK: अमिताभ का उड़ाया मजाक, फिर देना पड़ा राजेश खन्ना से भी दमदार किरदार

पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में ​राजपूत और करणी सेना 'पद्मावती' ​का लगातार विरोध कर रही है। करणी सेना व अन्य राजपूत समुदाय फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें: PHOTOS: दीया मिर्जा बनीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत

HIGHLIGHTS

  • अभिनेता ने कहा, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन मेरा मानना है कि इससे तनाव पैदा हो सकता है'
  • नाना ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा, 'किसी को जान से मारने की धमकी देना बेहद गलत है' 
  • 'पद्मावती' की रिलीज को लेकर राजपूत करणी सेना ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी है

Source : News Nation Bureau

Nana Patekar padmavati row Deepika Padukone
      
Advertisment