तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोप का खंडन करते हुए नानापाटेकर ने कहा है कि वह तनुश्री झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि वह तनुश्री के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे. तनुश्री ने जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में नानापाटेकर पर आरोप लगाया है कि 2008 में फिल्म सेट पर नानापाटेकर ने उनके साथ जबरदस्ती की थी और जबरदस्ती गाने में उनके साथ इंटीमेट सीन करने के लिए डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी मना लिया था.
कल बुधवार से मीडिया में केवल तनुश्री का बयान आ रहे थे जिस पर आज गुरूवार को नानापाटेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए अपने बयान में कहा है कि, 'यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे. मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है. लोग कुछ भी करते रहेते हैं पर मैं अपना काम करना जारी रखूंगा.'
बता दें कि इस पूरे मामले पर बॉलीवुड से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन से फिल्म प्रमोशन के दौरान पूछे जाने पर उन लोगों ने भी इससे पूरी तरह किनारा कर लिया.
और पढ़ें- तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बारे में किये चौंका देने वाले खुलासे, कहा- अश्लील हरकतों से परेशान होकर छोड़ी फिल्म
तनुश्री ने जूम टीवी को दिये इंटरव्यू में कहा है कि नाना पाटेकर महिलाओं पर हाथ उठाया करते थे. फिल्म के सेट पर बदसलूकी की. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सेट पर एक बार नाना पाटेकर ने एम्एनएस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जिन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की. किसी तरह पुलिस के आने पर कार के अंदर बैठी तनुश्री ने अपनी जान बचाई. तनुश्री ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के अधिकतर लोग नाना पाटेकर के व्यव्हार के बारे में जानते है लेकिन कुछ बोलते नहीं. किसी भी पब्लिकेशन ने इस बारे में छपाने कि हिम्मत नहीं की.
तनुश्री ने बताया कि हॉर्न ओके प्लीज में उनका आइटम नंबर था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, डांस में कोई इंटिमेट सीन नहीं थे लेकिन शूट से पहले एक्टर ने बदतमीज़ी शुरू कर दी थी.
तनुश्री ने जब फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर को बताया तो उन्होंने उनकी मदद नहीं की. नाना पाटेकर के व्यय्हार के चलते तनुश्री ने फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री की रिप्लेसमेंट में राखी को रखा गया. तनुश्री ने राखी पर उनके खिलाफ घटिया कमेंट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा फिल्म के बड़े स्टार्स अक्षय कुमारऔर रजनीकांत ने भी नाना पाटेकर के साथ काम करने को लेकर सवाल उठाया.
Source : News Nation Bureau