/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/29/nana-44.jpg)
नाना पाटेकर की मां 99 साल की थीं (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) की मां निर्मला पाटेकर (Nirmala Patekar) का मंगलवार को निधन हो गया. वह 99 साल की थीं. इस खबर से फिल्म जगत में भी शोक है.
मुंबई के ओशिवारा श्मशान गृह में शाम को निर्मला पाटेकर का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें नाना और उनके परिवार समेत करीबी लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी.
ये भी पढ़ें: 9 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं डिनो मोरिया, इस प्लेटफॉर्म से करेंगे कमबैक
View this post on Instagram#nanapatekar at his mom's funeral #rip
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
नाना की मां का जब निधन हुआ, तब वह घर पर नहीं थे. यह दुखद खबर मिलते ही वह फौरन अपने घर पहुंचे और अंतिम विधि के क्रिया-कर्म में शामिल हुए.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपों की वजह से नाना सुर्खियों में थे. तनुश्री ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस वजह से नाना को 'हाउसफुल 4' से भी हाथ धोना पड़ा था.
Source : News Nation Bureau