एक्टर नाना पाटेकर (ट्विटर)
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बाद एक्टर अजय देवगन मराठी फिल्म 'आपला मानूस' में अपनी पारी शुरू करने जा रहे है। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमे नाना पाटेकर का अलग अंदाज नजर आ रहा है।
पोस्टर में बुलेट ऊपर बैठे नाना का इंटेंस लुक काफी जच रहा है। लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में नाना पाटेकर दमदार लुक में नजर आएंगे।
Nana Patekar, Sumeet Raghavan and Irawati Harshe... First look poster of Marathi film #AaplaManus... Directed by Satish Rajwade... Viacom18 Motion Pictures’ first Marathi film of 2018... Ajay Devgn forays into Marathi films
with #AaplaManus... 9 Feb 2018 release. pic.twitter.com/Kejm2s3fvF — taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
और पढ़ें: मौनी रॉय के बाद 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस की भी चमकी किस्मत, ऋतिक संग 'सुपर 30' में आएंगी नजर
यह फिल्म अगले साल 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सतीश रजवाड़े के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में नाना पाटेकर और अजय देवगन के अलावा सुमीत राघवन और इरावती हरषे भी होंगे।
'काला' में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे एक्टर नाना पाटेकर का इस फिल्म में हट-कर अंदाज देखने को मिलेगा।
अजय देवगन ने कुछ दिन पहले वीडियो के जरिये मराठी फिल्म में डेब्यू की सूचना दी थी। वीडियो में अजय देवगन मराठी भाषा से लगाव और प्यार की बात जाहिर करते हुए दिखाई दिए।
और पढ़ें: बाहरी खेलों से बच्चों की आंखों की रोशनी होगी तेज़, विटामिन से भरपूर डाइट भी करें शामिल
साउथ मेगास्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'काला करिकालन' में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म के सभी कलाकारों की घोषणा करते हुए निर्माताओं ने खुलासा किया था कि नाना पाटेकर अहम रोल में होंगे।
और पढ़ें: कन्नड़ के मशहूर लेखक और कवि कुवेंपू की जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us