नम्रता शिरोडकर के फैन ने उन्हें बोला- डिप्रेशन का शिकार, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

नम्रता के पति और अभिनेता महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'महर्षि', दर्शकों को खूब पसंद आ रही है

नम्रता के पति और अभिनेता महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'महर्षि', दर्शकों को खूब पसंद आ रही है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
नम्रता शिरोडकर के फैन ने उन्हें बोला- डिप्रेशन का शिकार, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

नम्रता शिरोडकर-महेश बाबू

पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया यूजर के 'डिप्रेशन' कमेंट को हल्के में नहीं लिया. यह पूर्व अभिनेत्री अधिकतर नो मेकअप लुक में ही दिखती हैं और इसी के चलते जब एक फैन ने उनकी एक तस्वीर पर उनके लुक को लेकर कमेंट किया तो नम्रता ने उसे इसका तगड़ा जवाब दिया.

Advertisment

नम्रता के पति और अभिनेता महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'महर्षि', दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और फिल्म की इसी सफलता को नम्रता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सेलीब्रेट किया.

नम्रता ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वह अपने पति महेश और बहन शिल्पा संग कई और लोगों के साथ नजर आ रही हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने पूछा कि क्यों उनके चेहरे पर मेकअप नहीं है और क्या वह डिप्रेशन से गुजर रही हैं.

नम्रता ने उस शख्स को यह कहकर जवाब दिया, "हो सकता है कि आपको मेकअप करने वाली औरतें पसंद हों. आपको किसी ऐसे व्यक्ति का अनुसरण करना चाहिए जो हमेशा बन-ठन के रहें या आपकी मापदंडों पर खरी उतरें! आपको इस पेज पर ऐसा कुछ भी मिलेगा!!! इसलिए आपको इससे दूर ही रहना चाहिए..यही आपसे अनुरोध है."

इस बीच, महेश ने तेलुगू एक्शन ड्रामा 'महर्षि' को अपने लिए खास बताया है. यह उनकी 25वीं फिल्म है. उन्होंने अब तक के अपने करियर में किसी भी मूवी पर खास का ठप्पा नहीं लगाया था.

Mahesh Babu namrata shirodkar Trolled no makeup selfie
      
Advertisment