PICS: नरगिस फाखरी अपनी ड्रेस नहीं, बल्कि बढ़ते मोटापे के कारण हुईं ट्रोल

इनमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। यूजर्स ने उनकी बोल्ड ड्रेस देख उन्हें काफी बुरा भला भी सुनाया। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि नरगिस ने अपना वजन बढ़ा लिया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS: नरगिस फाखरी अपनी ड्रेस नहीं, बल्कि बढ़ते मोटापे के कारण हुईं ट्रोल

नरगिस फाखरी (फाईल फोटो)

अभिनेत्री नरगिस फाखरी हाल ही में 18वें आईफा अवॉर्ड्स में महरून रंग की ड्रैस में काफी सुर्खियां बटोरती नजर आईं। लेकिन इन तस्वीरों की वजह से वह ट्रोल भी हो गई हैं।

Advertisment

ग्रीन कार्पेट पर भले ही नरगिस ने मीडिया की निगाहें अपने और खींच ली, लेकिन ड्रीप नेक ड्रेस पहने नरगिस अपने बढ़ते मोटापे के कारण इस तरह मीडिया में छाएंगी, ये शायद ही किसी ने सोचा होगा।

डिजाइनर गौरी और नैनिका के लॉन्ग गाउन की तस्वीरें नरगिस ने इंस्टाग्राम पर साझा की थीं। इनमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। यूजर्स ने उनकी बोल्ड ड्रेस देख उन्हें काफी बुरा भला भी सुनाया। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि नरगिस ने अपना वजन बढ़ा लिया है।

एक के बाद एक कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो के कमेंट सेक्शन में लिखा कि नरगिस का वजन काफी बढ़ गया है। कमेंट्स से परेशान होकर नरगिस ने खुद ही बता दिया कि उन्होंने 40 पाउंड वजन बढ़ाया है। नरगिस की इस कमेंट के मुताबिक, उन्होंने 18 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया है।

और पढ़ें: सनी लियोनी बनना चाहती हैं मां, लेकिन प्रेग्नेंट होने से लगता है डर

 

Feeling Fabulous #iifa2017

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on Jul 16, 2017 at 1:33pm PDT

Source : News Nation Bureau

iifa awards 2017 nargis fakhri
      
Advertisment