नागिन 4 का प्रोमो आउट, नागमणि को पाने के लिए जारी रहेगी ये जहरीली दास्तान

वीडियो में तीन विलेन सुमित्रा, शेषा और संभवत: यामिनी के स्टैच्यू दिखाए गए हैं जो अपनी आखों की रोशनी से एक नई नागिन को जन्म देती है

वीडियो में तीन विलेन सुमित्रा, शेषा और संभवत: यामिनी के स्टैच्यू दिखाए गए हैं जो अपनी आखों की रोशनी से एक नई नागिन को जन्म देती है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नागिन 4 का प्रोमो आउट, नागमणि को पाने के लिए जारी रहेगी ये जहरीली दास्तान

नागिन (फाइल फोटो)

कलर्स टीवी के सुपर नेचुरल शो 'नागिन' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों को यह शो बहुत ही पसंद आ रहा है. इस शो को जबर्दस्त टीआरपी मिली है. नागिन सीरीज के चौथे सीजन का डेट घोषित हो गया है. बता दें कि शो के तीसरे सीजन का लास्ट एपिसोड्स 26 मई को ऑन एयर हुआ था. कलर्स टीवी के ऑफिशियल पेज पर प्रोमो को शेयर किया गया है. प्रोमो का कैप्शन है- "नागमणि को पाने के लिए जारी रहेगी ये जहरीली दास्तान, जल्द लौट कर आएगी नागिन. नागिन 4 जल्द आने वाला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - फिल्मों के बाद अब वेब शो 'द होलीडे' में कदम रखेंगी अदा शर्मा

वीडियो में तीन विलेन सुमित्रा, शेषा और संभवत: यामिनी के स्टैच्यू दिखाए गए हैं जो अपनी आखों की रोशनी से एक नई नागिन को जन्म देती है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि इस बार के शो में नागिन का किरदार कौन निभागी. सुरभि ज्योति ही इसे निभाएंगी या कोई और उन्हें रिप्लेस करेगी. प्रोमो के आते ही सोशल मीडिया पर नागिन के किरदार को लेकर दर्शक अपना-अपना सुझाव दे रहे हैं. फैन एकता कपूर से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो सुरभि ज्योति को वापस लेकर आएं.

यह भी पढ़ें - गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, लड़कियों ने कूदकर बचाई जान, सूरत जैसा हादसा होते-होते बचा

एक यूजर ने लिखा- शो के लिए बेहद एक्साइटेड हूं, प्लीज सुरभि ज्योति को वेपस लेकर आएं. तो दूसरे ने लिखा कि सुरिभ ज्योति मेन लीड में होनी चाहिए. देखना दिलस्चप होगा कि कौन एक्ट्रेस नागिन का किरदार निभाएगी. बता दें कि नागिन फर्स्ट और सेकेंड सीजन में मौनी रॉय ने नागिन की भूमिका निभाई थी. उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म कमिटमेंट की वजह से मौनी थर्ड सीजन नहीं कर पाईं. और सुरभि ज्योति ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.

Source : News Nation Bureau

bollywood entertainment surbhi jyoti serial nagin serial nagin series nagin 4th episode
Advertisment