The Ghost teaser : Nagarjuna होंगे भारत के 'Ghost', बनकर आ गए हैं किलिंग मशीन

नागार्जुन (Nagarjuna) काफी समय से एक्टर काफी कम फिल्मों में दिख रहे हैं. जिसकी भरपाई उनकी ये एक फिल्म करने वाली है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' (Nagarjuna The Ghost teaser) का टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
nagarjuna the ghost

नागार्जुन (Nagarjuna) की फिल्म 'द घोस्ट' का टीजर रिलीज( Photo Credit : Social Media)

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना जलवा दिखाने वाले नागार्जुन (Nagarjuna) काफी समय से एक्टर काफी कम फिल्मों में दिख रहे हैं. जिसकी भरपाई उनकी ये एक फिल्म करने वाली है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' (Nagarjuna The Ghost teaser) का टीजर रिलीज हो गया है. जिसने महज 49 सेकेंड (The Ghost 49 second teaser) में लोगों को हिट किया है. दर्शकों को फिल्म का ये टीजर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म का टीजर देखने के बाद इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akhil Akkineni (@akkineniakhil)

बता दें कि टीजर को उनके बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी (Nagarjuna son Akhil Akkineni) ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि नागार्जुन तलवार निकालते हुए दिखते हैं. वहीं, उनके सामने कई गुंडे दिखाई देते हैं. जिसके बाद वो एक साथ मिलकर वार करना शुरू करते हैं और नागार्जुन भी अपना तलवारों के साथ लोगों को खत्म करना शुरू करते हैं. फिर देखते-ही-देखते सभी बदमाश ढेर हो जाते हैं. इन सबके बाद आखिरकार नागार्जुन का चेहरा कैमरे पर दिखाया जाता है. उनके चेहरे पर खून के छीटे दिखते हैं. एक्टर अखिल ने इस क्लिप को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'दिस इज द किलिंग मशीन'.

आपको बताते चलें कि नागार्जुन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं. जो टीजर लॉन्च (Nagarjuna at teaser launch event) से सामने आयी हैं. इस दौरान एक्टर बिल्कुल कैजुअल लुक में दिखाई दिए. खैर, बात कर ली जाए फिल्म की तो इसमें नागार्जुन के अपोजिट में आप सोनल चौहान (Nagarjuna Sonal Chauhan) को देखने वाले हैं. हालांकि, सोनल से पहले काजल अग्रवाल को इसके लिए साइन किया गया था. लेकिन फिर काजल की प्रेग्नेंसी के चलते वो इस फिल्म को नहीं कर पाई. 

The Ghost Praveen Sattaru the ghost teaser akkineni nagarjuna nagarjuna
      
Advertisment