फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के काम करने को लेकर बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मूवी में नागार्जुन की बहुत खास भूमिका है।
करण ने ट्विटर पर लिखा, 'हम हमारी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन द्वारा एक बेहद खास भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और असाधारण रूप से उत्साहित हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं। सर, आपके प्यार और आपकी अद्भुत ऊर्जा के लिए धन्यवाद।'
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी में साथ नजर आये रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
करण ने फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर भी साझा की।
करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर ने ट्वीट कर कहा, 'नागार्जुन के विशेष किरदार के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की टीम और बड़ी हो गई है।'
यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 11 महीनों के भीतर करीब 13,500 नवजात शिशुओं की मौत
Source : IANS