/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/22/41-akhil.png)
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी की शादी टूटने की खबर है। पिछले साल अखिल की सगाई इंडस्ट्रियलिस्ट जीवीके रेड्डी की पोती श्रिया भूपाल के साथ धूमधाम से हुई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फैशन डिजाइनर श्रिया भूपल के साथ हुई अखिल की सगाई कैंसिल कर दी गई है। यह सगाई शादी होने से ऐन पहले ही तोड़ी गई है। अभी दो महीने बाद दोनों इटली में शादी करने वाले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों ने अचानक ही शादी रोक दी है। हालांकि अभी तक इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें- 'तैमूर' विवाद पर बोले पापा सैफ अली खान- परेशानी हुई तो बदल दूंगा नाम
अखिल और श्रिया ने काफी धूमधाम से दिसंबर 2016 में एक दूसरे से सगाई की थी। अब खबर आई है कि श्रिया और अखिल ने खुद इस सगाई को तोड़ दिया है। खबरों के अनुसार नागार्जुन और जीवीके रेड्डी ने इन दोनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी और दोनों ने इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का फैसला कर लिया।
So much love & joy at Akhil & Shriya 's engagement!! Thank you all for the blessings🙏 pic.twitter.com/n4L7CqW9Jo
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 10, 2016
अखिल और श्रिया शादी मई में धूमधाम के साथ इटली के रोम में होने वाली थी। इसमें करीब 700 लोगों को आमंत्रित किया जाने वाला था। खबरों के मुताबिक इनकी शादी के लिए इटली में होटल और ट्रैवल बुकिंग भी हो चुकी थी, जिसे अब कैंसल करवाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स में दावा किया है कि पिछले हफ्ते तक सब ठीक था। श्रिया और उनका परिवार जनवरी में अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्य और सामंता रूथ प्रभु की इंगेजमेंट सेरेमनी में भी शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें-फैशन दीवा सोनम कपूर ने शेयर की कथित ब्वॉयफ्रैंड आनंद आहुजा के साथ ये वीडियो
Source : News Nation Bureau