Viral Video: जितेन्द्र के गाने 'ढल गया दिन हो गई शाम' पर कदमताल मिलाते नजर आए देश के जवान

भारतीय सेना के मेजर गौरव आर्य (Gaurav Arya) ने अपने ट्विटर अकाउंट से परेड का एक एक वीडियो शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Viral Video: जितेन्द्र के गाने 'ढल गया दिन हो गई शाम' पर कदमताल मिलाते नजर आए देश के जवान

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

हमारे देश की सरहदों के रखवाले सेना के जवान और सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारी रक्षा करते हैं. हाल ही में भारतीय सेना के मेजर गौरव आर्य (Gaurav Arya) ने अपने ट्विटर अकाउंट से परेड का एक एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढे़ं- फिल्म 'झूठा कहीं का' के अभिनेता ने ऋषि कपूर की बताई ये खासियत

वीडियो में जवान एक बॉलीवुड गीत गाते हुए अपना रूटीन मार्च निकाल रहे हैं. जवान 1970 के दशक की फिल्म 'हमजोली' से बहुत प्रसिद्ध जितेन्द्र का गाना 'ढल ढल गया दिन हो शाम' गाते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में परेड कर रहे जवान नागालैंड पुलिस के बताए जा रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए मेजर गौरव आर्य ने लिखा, 'Cannot verify video but I am told this is Nagaland Police. Most heartwarming. Made me smile. I grew up in Aizawl & Shillong. In St. Edmunds, I had Khasi, Naga, Mizo & Manipuri friends. Anything from NE means friendship & happy memories. “Aage jaake kya karega...peeche mur.'

यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल के सिंगर के साथ गाना गाते हुए नजर आए सलमान खान, देखें वीडियो

फिल्म में यह गाना आशा भोंसले और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया है. गीत के बोल आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं और संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का है.

Source : News Nation Bureau

jeetendra Gaurav Arya Viral Video police parade on jeetendra song dhal gaya din ho gayi sham song
      
Advertisment