PICS: नागार्जुन की बहू समंथा ने शेयर की हनीमून की फोटोज, पिछले महीने नागा चैतन्य से हुई थी शादी

दोनों की शादी 6 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई थी।

दोनों की शादी 6 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
PICS: नागार्जुन की बहू समंथा ने शेयर की हनीमून की फोटोज, पिछले महीने नागा चैतन्य से हुई थी शादी

नागा चैतन्य और समंथा रुथ प्रभु (इंस्टाग्राम)

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी काफी सुर्खियो में रही। नागा चैतन्य ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के साथ धूमधाम से शादी की थी। अब उनकी हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisment

समंथा ने एक नाइट गाउन पहना हुआ है। जिस पर मैसेज लिखा है, 'मिसेज अक्किनेनी'। इस तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।

 

Happiness is a LAZY week . #energysavingmode #lazyismyname

A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on Oct 13, 2017 at 10:42pm PDT

बता दें कि दोनों की शादी 6 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की सेहत बिगड़ी

'ये माया चेसावे' और 'ऑटोनगर सूर्या' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके चैतन्य और सामन्था ने लगभग दो सालों के रिलेशनशिप के बाद इसे आधिकारिक करने का फैसला लिया।

 

The fat but happy vibe 🤦‍♀️😂 . Absolutely love this @anamikakhanna.in outfit though ❤️❤️❤️

A post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on Oct 31, 2017 at 12:26am PDT

ये शादी इसलिए भी चर्चा में थी, क्योंकि इसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

ये भी पढ़ें: अपने मुकाबले दोस्त की समस्या सुलझाने में क्यों बेहतर हैं हम?

Source : News Nation Bureau

Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya
      
Advertisment