साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी काफी सुर्खियो में रही। नागा चैतन्य ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के साथ धूमधाम से शादी की थी। अब उनकी हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
समंथा ने एक नाइट गाउन पहना हुआ है। जिस पर मैसेज लिखा है, 'मिसेज अक्किनेनी'। इस तस्वीर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
बता दें कि दोनों की शादी 6 अक्टूबर को हुई थी। दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान सलमान की सेहत बिगड़ी
'ये माया चेसावे' और 'ऑटोनगर सूर्या' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके चैतन्य और सामन्था ने लगभग दो सालों के रिलेशनशिप के बाद इसे आधिकारिक करने का फैसला लिया।
ये शादी इसलिए भी चर्चा में थी, क्योंकि इसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
ये भी पढ़ें: अपने मुकाबले दोस्त की समस्या सुलझाने में क्यों बेहतर हैं हम?
Source : News Nation Bureau