Samantha: तलाक के बाद पहली बार Ex वाइफ सामांथा के लिए बोले नागा चैतन्य, कह दी ऐसी बात

साउथ के स्टार कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हो चुका है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Naga Chaitanya on Samantha

Naga Chaitanya on Samantha( Photo Credit : social media)

Naga Chaitanya on Samantha: साउथ के स्टार कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हो चुका है. दोनों ने अक्टूबर 2021 में पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया था. अब कानूनी रूप से तलाक होने के बाद नागा ने पहली बार एक्स वाइफ सामांथा के बारे में बात की है. एक नए इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने कहा कि हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. नागा ये भी कहा कि, हम दोनों आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और जब कोई थर्ड पर्सन हमारे आपसी मामले में 'अपमानजनक' बातें करता है तो उन्हें बुरा लगता है. 

Advertisment

तीसरे पक्ष से खराब होता है रिश्ता
नागा ने इंटरव्यू में बताया कि, वो अपनी जिंदगी में उस वक्त को बहुत अहमियत देते हैं जब उनकी शादी सामंथा से हुई थी. उन्होंने कहा कि सामंथा के बारे में कहने के लिए उनके पास सभी अच्छी चीजें हैं लेकिन चीजें तभी 'अजीब' होती हैं जब उनके आसपास 'अटकलें' होती हैं. नागा ने कहा कि तलाक के बाद लोगों ने उनके बारे में अफवाहें फैलाने की कोशिशे की थीं. 

नागा को बुरी लगती है ये चीज
साउथ स्टार नागा ने बताया, “वह (सामांथा) एक प्यारी इंसान हैं और सभी खुशियों की हकदार हैं. यह तभी होता है जब मीडिया अनुमान लगाता है कि चीजें हमारे बीच अजीब हो जाती हैं. जनता की नज़र में, वह आपसी सम्मान छीन लिया जाता है. यही मुझे बुरा लगता है."

नागा ने कहा कि जब उनके अतीत के लिए किसी तीसरे पक्ष को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें बुरा लगता है. “वे एक तीसरे पक्ष को लाते हैं, कोई ऐसा व्यक्ति जो मेरे अतीत से जुड़ा नहीं है, ताकि उसमें से सुर्खियां बनाई जा सकें. यह तीसरे पक्ष के लिए बहुत ही अपमानजनक है जिसे वो बिना वजह मेरे अतीत से जोड़ रहे हैं. ”

शोभिता संग जुड़ा नागा का नाम
हाल में खबरे आई थीं कि समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद, नागा चैतन्य 'फर्जी' एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं. लंदन से दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थी. हालांकि, फोटोज में शोभिता अपना चेहरा छिपाती दिखी थीं. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले छह महीने से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कपल ने अपनी डेटिंग कंफर्म नहीं की है. 

वहीं सामंथा और नागा ने 2017 में शादी की थी. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था लेकिन साल 2021 में दोनों अलग हो गए. सामांथा ने नागा पर चीट करने के आरोप लगाए थे. 

samantha ex husband साउथ एक्टर samantha divorce naga chaitanya ex wife Naga Chaitanya naga chaitanya wife समांथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu Samantha समांथा नागा चैतन्य south couple नागा चैतन्य
      
Advertisment