श्रवण राठौर की पत्नी-बच्चे भी हैं बीमार (Photo Credit: फोटो- @mirchi90s Instagram)
नई दिल्ली:
संगीत की दुनिया का अहम हिस्सा रहे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 90 के दशक में बॉलीवुड की जानी-मानी संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. नदीम-श्रवण की जोड़ी ने पहली बार साल 1977 में भोजपुरी फिल्म ‘दंगल’ के लिए म्यूजिक दिया था जिसमें इनका कंपोज किया गाना ‘काशी हिले पटना हिले’ काफी हिट साबित हुआ था. इसके बाद इस जोड़ी ने पहली बार बॉलीवुड में फिल्म ‘जीना सीख लिया’ के लिए संगीत दिया. इस जोड़ी को पहचान मिली फिल्म ‘आशिकी’ में दिए संगीत के कारण जो कि बेहद हिट साबित हुई थी. फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: मनोज बाजपेयी करने वाले थे सुसाइड! दोस्तों ने ऐसे दिया था साथ
View this post on Instagram
श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) के मौत की खबर आने के बाद से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है. बॉलीवुड सेलेब्स श्रवण को याद कर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सालों तक उनके पार्टनर रहे नदीम ने भी श्रवण को याद किया है. नदीम ने श्रवण की मौत के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरा शानू अब नहीं रहा. हम दोनों ने साथ में एक पूरी जिंदगी देखी है. हमने ऊंचाईयों और कठिनाइयों को साथ देखा है. हमने कभी बात करना बंद नहीं किया और कोई भी दूरी हमें दूर नहीं कर सकती थी. मुझे ये बोलते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरा दोस्त, मेरा साथी, जो सालों से मेरे साथ था, अब नहीं रहा.'
नदीम ने आगे ने कहा कि हम दोनों पिछले कई दिनों से रोज बात कर रहे थे, जबसे श्रवण ने बताया था कि उनकी तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. श्रवण की पत्नी और बेटा भी बीमार हैं और अस्पताल में ही हैं. मैं बेहद लाचार महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उनसे मिल नहीं सकता.'
बता दें कि नदीम-श्रवण ने 'आशिकी', 'साजन', 'दिल है कि मानता नहीं', 'दीवाना', 'सड़क', 'सैनिक', 'दिलवाले', 'राजा हिंदुस्तानी', 'फूल और कांटे', 'परदेस', 'ये दिल आशिकाना', 'दिल है तुम्हारा', 'बेवफा' और 'बरसात','धड़कन' जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया है.