फिल्‍लौरी के फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन को पीछे छोड़ा 'नाम शबाना' ने

तापसी ने 'नाम शबाना' के अच्छे व्यवसाय के लिए दर्शकों का आभार जताया। यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'चश्मे बद्दूर', 'बेबी' और 'पिंक' में काम कर चुकी हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फिल्‍लौरी के फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन को पीछे छोड़ा 'नाम शबाना' ने

फाइल फोटो गेटी इमेज़

अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'नाम शबाना' ने अपने पहले ही दिन 5.12 करोड़ रुपये कमा लिए। फिल्म के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। फिल्म में अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा भी हैं।

Advertisment

फिल्म 'नाम शबाना' के डायरेक्टर शिवम नायर ने देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म रिलीज की थी।

और पढ़ें: सलमान खान ने कैटरीना कैफ को किया प्रपोज, ईद के बाद करेंगे शादी

फिल्म 'नाम शबाना' तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है। यह 2015 में आई सफल फिल्म 'बेबी' के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं।

अनुष्‍का शर्मा की पिछली रिलीज फिल्म ‘फिल्‍लौरी’ के फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन को पीछे छोड़ दिया है। ‘फिल्‍लौरी’ ने पहले दिन 4.02 करोड़ रुपये कमाए थे। यही नहीं, नए साल की अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई ‘रंगून’ ने भी पहले दिन 6.07 करोड़ का कारोबार किया था।

तापसी ने 'नाम शबाना' के अच्छे व्यवसाय के लिए दर्शकों का आभार जताया। यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'चश्मे बद्दूर', 'बेबी' और 'पिंक' में काम कर चुकी हैं।

और पढ़ें: ऑस्कर विजेता एआर रहमान करेंगे श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का गाना कंपोज

Source : IANS

akshay-kumar naam shabana film
      
Advertisment