'नाम शबाना' टीम
शिवम नायर के निर्देशन में बनी 'नाम शबाना' ने दूसरे दिन अब तक 11.48 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म ने 6.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
'बेबी' फिल्म के सीक्वल 'नाम शबाना' में अनुपम खेर और डैनी डेंजोंगप्पा के काम को भी काफी सराहा गया है। इस फिल्म को देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गया था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी।
#NaamShabana witnessed healthy 24.41% growth on Sat... Sun biz is crucial... Fri 5.12 cr, Sat 6.37 cr. Total: ₹ 11.49 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2017
फिल्म 'नाम शबाना' तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है। यह 2015 में आई सफल फिल्म 'बेबी' के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं।
#NaamShabana gets a boost due to Akshay's star power... Evening shows fare better... Fri ₹ 5.12 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2017
फिल्म में लीड रोल निभा रहीं तापसी पन्नू के काम को 'नाम शबाना' में काफी तारीफें मिली हैं। बॉलीवुड में तापसी की यह उनकी चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'चश्मे बद्दूर', 'बेबी' और 'पिंक' में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Birthday Special: अजय देवगन की दिलवाले, दिलजले, दृश्यम के साथ इन फिल्मों के दर्शक आज भी हैं दीवाने
Source : News Nation Bureau