ऑस्कर विजेता एआर रहमान बने निर्देशक, वर्चुअल रिएलिटी फिल्म 'ल मस्क' की दिखाई झलक

रहमान ने भारत से पहले लॉस वेगास में 24 अप्रैल को फिल्म की प्रील्यूड लॉन्च की थी।

रहमान ने भारत से पहले लॉस वेगास में 24 अप्रैल को फिल्म की प्रील्यूड लॉन्च की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऑस्कर विजेता एआर रहमान बने निर्देशक, वर्चुअल रिएलिटी फिल्म 'ल मस्क' की दिखाई झलक

एआर रहमान (फाइल फोटो)

ऑस्कर पुरस्कार विजेता दिग्गज संगीतकार एआर रहमान जो बतौर संगीतकार, संगीत के क्षेत्र में अपनी महारत सिद्ध कर चुके हैं, वह अब दुनिया की पहली वर्चुअल रियलिटी फिल्म 'ल मस्क' के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में भी अपना हुनर साबित करने जा रहे हैं।

Advertisment

एआर रहमान ने पीवीआर सिनेमाज के साथ मिलकर नोएडा में दुनिया की पहली वर्चुअल रियलिटी फिल्म 'ल मस्क' की प्रील्यूड (झलक) पेश की। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'हम 'ल मस्क' के भारत में शुभारंभ को लेकर उत्साहित हैं। यह एक बहुसंवेदी अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।'

ये भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता एआर रहमान करेंगे श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का गाना कंपोज

रहमान ने आगे कहा, '2015 में किसी ने मुझे वीआर दिया था और मुझे उसका प्रयोग करने को कहा था। शुरुआत में तो मैं झिझकता रहा, लेकिन तीन महीने के बाद मैंने उसे प्रयोग करने का फैसला किया। उसके बाद मैंने उसे दिन में 6 घंटे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।'

फिल्म के संगीत के बारे में रहमान ने कहा, 'फिल्म में क्लासिकल म्यूजिक का टच है। फिल्म की पटकथा लिखते समय मुझे महसूस हुआ कि यह तभी प्रभावशाली लगेगी, जब साथ में आपको ऑकेस्ट्रा सुनाई दे। इसलिए शूटिंग से पहले ही मैंने इसका प्रभाव जानने का प्रयास किया।'

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर आज पहुंचेंगे मुंबई, सुरक्षा में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

फिल्म एक अनाथ लड़की जुलियट की कहानी है। यह किरदार फांसीसी अभिनेत्री नोरा अर्नेज्दर ने निभाया है। जुलियट पार्ट टाइम संगीतकार भी है और उसके इर्दगिर्द मस्क (कस्तूरी) की खूशबू बिखरी होती है। वह संगीत के जरिए अपनी जिंदगी को एक अलग मुकाम पर ले जाना चाहती है।

फिल्म का कथानक एक खूशबू के इर्दगिर्द बुने जाने के बारे में रहमान ने बताया, 'अच्छी सुगंध से एक सकारात्मक माहौल पैदा होता है और इससे पहले हमारी इंद्रियों के इस पहलू का कभी इस तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। मुझे लगता है कि एक सही कथानक के माध्यम से जैसा कि 'ल मस्क' का है, इसे बेहतरीन ढंग से पेश किया जा सकता है।'

रहमान ने साथ ही खुलासा किया कि उनकी पत्नी सायरा ने ही उन्हें खुशबू पर आधारित फिल्म बनाने की सलाह दी थी।

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने चीन में मचाया 'दंगल', जानें दो दिन में कितनी हुई कमाई

इस मौके पर पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, 'रहमान जी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म के लिए वाइएम मूवीज के साथ सहभागिता करने पर हमें गर्व है। रहमान ने ही हमें भारत में वीआर लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया। यह तकनीक यहां लंबे समय तक रहेगी।'

फिल्म की शूटिंग रोम में की गई है और इसके प्रमुख किरदारों में नोरा अर्नेज्दर, गाइ बर्नेट और मरियम जोराबियन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का लेखन भी रहमान ने ही किया है। रहमान ने भारत से पहले लॉस वेगास में 24 अप्रैल को फिल्म की प्रील्यूड लॉन्च की थी।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Ar Rahman le mask virtual reality film
      
Advertisment