इस ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं AR रहमान, अपने बर्थडे पर किया खुलासा

रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.

रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं AR रहमान, अपने बर्थडे पर किया खुलासा

एआर रहमान (फाइल फोटो)

ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान के पास उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. रविवार को 52 साल के हुए रहमान वापस देने की इच्छा महसूस करते हैं और वह कुछ युवा पीढ़ी को तैयार करना चाहते हैं.

Advertisment

रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान के हाथ से निकली कुली नं 1, वरुण धवन के साथ नजर आएगी अब ये एक्ट्रेस

यह पूछे जाने पर कि वह क्या हासिल करना चाहते हैं? रहमान ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं वापस देने, कुछ युवा पीढ़ियों को तैयार करने और कुछ ऐसी चीजों को सीखने और निखारने में समय व्यतीत करने की इच्छा है, जिन्हें मैं नहीं जानता.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय प्रतिभा की नई पीढ़ी को देखना वास्तव में सुखद है. इससे मुझे नई चीजें लिखने की प्रेरणा मिलती है.'

अपने 52वें जन्मदिन के बारे में उन्होंने कहा, 'बस परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना है. मेरे बेटे ए.आर. अमीन का जन्मदिन भी आज ही है.'

आगामी फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' का गाना 'कबीर' रविवार को जारी हो रहा है, जो उनके प्रशंसकों के लिए ट्रीट है.

गीत संत कबीर की एक कविता से हैं. यह एक फकीर की यात्रा और उस किरदार के साथ चीजों के विरोधाभास के बारे में है.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने कहा- मैं खुश हूं कि मेरे पिता सैफ और मां अमृता अलग हैं

उन्होंने कहा, 'हमने सिक्किम में गाने की शूटिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन मौसम ने हमारा साथ नहीं दिया.'

अभिनेता-फिल्मकार-गायक फरहान अख्तर के साथ यह रहमान की पहली फिल्म है.

रहमान ने कहा, 'उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है. शेड्यूल और विभिन्न कारणों से हम पहले कभी एक साथ काम नहीं कर सके. एक कलाकार के रूप में वह (फरहान) बोल्ड हैं.'

'द फकीर ऑफ वेनिस' में अन्नू कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं.

Source : IANS

Ar Rahman grammy awards 2018
      
Advertisment