Advertisment

Video: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का म्यूजिकल टीजर रिलीज

आज गुरुपूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy And Heer) का टीजर रिलीज किया गया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Video: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का म्यूजिकल टीजर रिलीज

फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर

Advertisment

म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy And Heer) का आज म्यूजिकल टीज़र रिलीज हुआ है. हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने हिमेश और पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान अभिनीत फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था. फिल्म हर्षवर्धन भट्ट और हरप्रीत सिंह लांबा (हिमेश द्वारा निभाए गए दोनों चरित्र) और हीर रंधावा (सोनिया) द्वारा निभाई गई एक मजेदार प्रेम कहानी के बारे में है.

यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने हत्या की घटना पर किया व्यंग तो सोशल मीडिया पर ऐसे हुईं Troll

आज गुरुपूर्णिमा के दिन फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म का संगीत काफी अच्छा होने की संभावना है क्योंकि इसमें हिमेश रेशमिया, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल, हर्षदीप, नवराज हंस, रब्बी शेरगिल, अनुशा मणि, पायल देव, आर्यन, समीर खान जैसे बड़े-बडे़ नाम शामिल हैं.

बता दें कि हिमेश 'आशिक बनाया आपने', 'तेरा सुरूर', 'झलक दिखलाजा' और 'हुक्का बार' जैसे हिट गाने गा चुके हैं. उन्होंने 'आपका सुरूर' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह रिएलिटी शो भी जज करते हैं.

Source : News Nation Bureau

musical teaser out Shreya Ghoshal Sonia Mann himesh reshammiya Scotland jubin nautiyal happy hardy heer musical teaser
Advertisment
Advertisment
Advertisment