म्यूजिक कंपोजर सलीम और सुलेमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा- हम उनके मार्गदर्शन में कुछ नई परियोजनाओं पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर पीएम मोदी, 'अपनी और भाई सुलेमान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर काफी उत्साहित थे। यह वास्तव में हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी है।'
वहीं दूसरी ओर सुलेमान ने भी ट्वीट किया,हम प्रधानमंत्री मोदी जी से मिले कुछ नई परियोजनाओं पर उनके मार्गदर्शन में कार्य करने के लिए।