New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/05/murder-mubarak-trailer-21.jpg)
Murder Mubarak Trailer( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Murder Mubarak Trailer( Photo Credit : Social Media)
Murder Mubarak Trailer: सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें फिल्म की कहानी और बाकी कलाकारों की एक झलक देखने को मिली है. आज 5 मार्च, मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो रहस्यों और झूठ के जाल में बुनी गई है. ट्रेलर में मौजूद सभी कलाकार संदिग्ध हैं. फिल्म में विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नैय्यर अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इसका डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया है. ट्रेलर देखकर आपको मर्डर मुबारक का इंतजार बेसब्री से रहेगा.
रहस्यों से भरा है ट्रेलर
मर्डर मुबारक का ट्रेलर रॉयल दिल्ली क्लब में अपराध की एक कहानी बताता है. यहां कई हाई क्लास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. वॉयसओवर से पता चलता है कि यह स्थान अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था और अंग्रेजों की सेवा भी करता था. अब जब अंग्रेज चले गए हैं, तो वे अपने पीछे कुछ ऐसे सदस्य छोड़ गए हैं जो उनसे 'ज्यादा अंग्रेज' हैं.
ACP भवानी सिंह बने पंकज त्रिपाठी
यहां एक क्लब में हत्या होती है तो पुलिस को सूचना दी जाती है. एसीपी भवानी सिंह के किरदार में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. वो मस्तमौला अफसर हैं जो केस को अपने तरीके से सॉल्व करते हैं. मर्डर की छानबीन में वो वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ करते नजर आएंगे. इसी में भवानी सिंह कई रहस्यों और झूठ को उजागर करता है. वह जानता है कि हत्यारा जरूर इन्हीं लोगों में से कोई है. लेकिन उसे सच्चाई का पता कैसे चलेगा? जैसे-जैसे तनाव बढ़ता है, और भी राज़ खुलते जाते हैं.
करिश्मा कपूर का ग्लैमरस अंदाज
इस ट्रेलर में काफी कुछ चौंकाने वाला है जैसे सारा अली खान और विजय वर्मा को रोमांस, वहीं करिश्मा कपूर एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में आपके दिलों की धड़कनें बढ़ा देंगी. एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. फिल्म में डिंपल कपाड़ियां अपनी कॉमिक टाइमिंग और दिलफेंक अंदाज से कहर ढा रही हैं.
बहरहाल, फैंस को भी मर्डर मुबारक का ट्रेलर पसंद आया है. ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा: "ओएमजी ट्रेलर वास्तव में शानदार है. सारा, करिश्मा, पंकज सर... बहुत अनोखी कहानी... सुपर एक्साइटेड, हमेशा की तरह नेटफ्लिक्स." मर्डर मुबारक नेटफ्किल्स पर 15 मार्च को रिलीज होने वाली है.
Source : News Nation Bureau