Murder Mubarak Teaser: पंकज त्रिपाठी एक नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' के साथ लौट आए हैं. 'मैं हूं अटल' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बाद पकंज त्रिपाठी इस बार मर्डर मिस्ट्री को सुलझाएंगे. आज 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर 'मर्डर मुबारक' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी समेत कई दिग्गज कालाकार नजर आ रहे हैं. टीजर देखकर आपकी एक्साइटमेंट थोड़ा बढ़ जाएगी. मर्डर मुबारक के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. होमी अदजानिया निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है. इसमें सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा से लेकर डिंपल कपाड़ियां तक बेहद अनोखे और क्रेजी लुक्स में नजर आ रहे हैं.
मैडोक फिल्म्स तले बनी मर्डर मुबारक अनुजा चौहान की किताब क्लब यू टू डेथ पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी काफी डार्क और थ्रिल से भरी नजर आ रही हैं. कॉमेडी मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिम्पल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहेल नैयर जैसे मल्टी टैलेंटेड कलाकार भरे पड़े हैं. टीजर में पंकज त्रिपाठी सभी कलाकारों का परिचय देते नजर आ रहे हैं. उनकी दमदार डायलॉगबाजी के साथ कलाकारों की परफॉर्मेंस और लुक्स भी शानदार हैं. इन सभी किरदारों का पागलपन कहानी को अलग ट्विस्ट देता है.
जैसे-जैसे रहस्य खुलते हैं सभी कलाकार एक ही जगह पर आकर बैठ जाते हैं. अब ये मर्डर मिस्ट्री है या साइको किलर टाइम ड्रामा ये तो 15 मार्च को ही पता चलेगा. जी हां, फिल्म नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को रिलीज की जाएगी.
पंकज त्रिपाठी फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. वो एक अलग मिजाज के पुलिस अफसर हैं जो सभी किरदारों का खाका खींच रहे हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद सुप्रोतिम सेनगुप्ता और गजल धालीवाल के हैं. दिनेश वीजान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. दिनेश विजन और होमी अदजानिया की यह छठी फिल्म है.
Source : News Nation Bureau