/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/22/16-pjimage.jpg)
टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'मुन्ना माइकल' और विवादों में रही कोंकणा सेन की 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए है। शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों में मुन्ना माइकल ने बाजी मार ली है।
दोनों फिल्मों की कमाई की जानकारी बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। 'मुन्ना माइकल' ने औसत कमाई करते हुए 6.65 करोड़ रुपये कमाये।
#MunnaMichael Fri ₹ 6.65 cr <3000 screens>. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2017
वहीं बेहद धीमी रफ्तार से 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' ने केवल 1.22 करोड़ रुपये कमाए।
#LipstickUnderMyBurkha picked up towards evening shows... Fri ₹ 1.22 cr <400 screens>. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2017
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि छुट्टी यानि शनिवार और रविवार के दिन 'मुन्ना माइकल' और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: 'टाईगर जिंदा है' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें
'मुन्ना माइकल' की कहानी
टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार कास्ट से भरपूर 'मुन्ना माइकल' माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट है। ये मुबंई की चॉल में रहने वाले मुन्ना नाम के एक ऐसे आदमी की कहानी जिसे डांस पंसद है। वह माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानता है। फिल्म में नवाजुद्दीन का निगेटिव किरदार है।
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की कहानी
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने समाज की हर औरत का दुख एक कहानी के जरिए बयां किया है, जो फिर चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाली हो, चाहे कुवांरी हो, शादीशुदा हो या फिर उम्रदराज। कोंकणा सेन शर्मा,रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, पल्बिता बोरठाकुर ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें: 'भाई-भतीजावाद' विवाद में कूदे अनुष्का शर्मा और इम्तियाज, जानें क्या कहा
Source : News Nation Bureau