मुन्ना माइकल' का पोस्टर
हीरोपंती, बागी के बाद बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपना एक्शन एक बार फिर 'मुन्ना माइकल' में दिखाने जा रहे हैं। आज 'मुन्ना माइकल' का ट्रेलर रिलीज हो गया। कहते हैं ट्रेलर फिल्म की आधी कहानी बयां करा देती है।
ऐसे में इसे देखने के बाद आप खुदबखुद जान जाएंगे कि फिल्म एक्शन और रोमांस पर आधारित है। शब्बीर खान निर्देशित 'मुन्ना माइकल' फिल्म के ट्रेलर को इरोस एंटरटेनमेंट की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक डांसर के भूमिका में नजर आएंगे। व्यापार समीक्षक तरण आदर्श ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया।
और पढ़ें: See Pics: 70 साल में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है, ये फोटो देखने के बाद खुल जाएंगी आपकी आंखें
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहित रॉय और निधि अग्रवाल और अंकिता सोती अहम भूमिकाओं में हैं।
सितारों से सजी यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
This trailer packs a lot: Great action, super dances and wonderful visuals... Here's #MunnaMichaelTrailer. https://t.co/sOLXwPdATE
— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 जून 2017
बता दें कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'रैंबो' के भारतीय रीमेक का पोस्टर रिलीज किया गया। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
इससे पहले इस किरदार के लिए ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकारों के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन आखिर में टाइगर श्रॉफ बाजी मार गए।
हॉलीवुड की इस सुपर हिट फिल्म में स्टार सिलवेस्टर स्टैलोन ने ये भूमिका निभाई थी।
और पढ़ें: VIDEO: जब अक्षय कुमार ने कहा- बहुत जोर से टॉयलेट आ रही है और लोग हंसने लगे...
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us