/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/25/80-tiger1.jpg)
टाइगर श्रॉफ (इंस्टाग्राम फोटो)
अपने बेहतरीन डांस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ दिग्गज पॉप सिंगर दिवंगत माइकल जैक्सन की 8वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पुणे में एक डांस परफॉर्मेंस देकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
जैक्सन के जबरदस्त फैन टाइगर ने एजेंसी को बताया, 'जब वह छोटे थे और अपने भाइयों के साथ स्टेज पर उन्होंने प्रस्तुति देना शुरू किया, तभी से लोग उनसे जुड़ गए। उनकी शख्सियत और प्रतिभा ने दशकों तक लोगों का दिल जीता। संगीत और नृत्य के प्रति समर्पण और प्यार, जुनून और अत्यधिक प्रतिभा के बलबूते वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आइकन बने।'
ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर को कॉमेडियन नहीं मानते हैं सलमान खान?
टाइगर अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' में माइकल जैक्सन के फैन बने हैं। उन्हीं के रंग में रंगे नजर आएंगे। मंच पर वह इस फिल्म की सह-कलाकार निधि अग्रवाल के साथ प्रस्तुति देंगे।
अभिनेता ने बताया कि वह माइकल जैक्सन के कुछ प्रसिद्ध गीतों पर प्रस्तुति देने के साथ ही 'मुन्ना माइकल' के दो गानों 'मैं हूं' और 'डिंग डैंग' पर भी प्रस्तुति देंगे।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहरुख और सलमान
Showtime 🤗 #TigerMJTribute #Pune #ItsAllForLove
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on Jun 24, 2017 at 11:03pm PDT
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us