Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी ने आदित्य नारायण का उड़ाया ऐसा मजाक, वायरल हो गया ट्वीट

Aditya Narayan Video: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कॉन्सर्ट में एक फैन को मोबाइल फेंक दिया था.

Aditya Narayan Video: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कॉन्सर्ट में एक फैन को मोबाइल फेंक दिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Munawar Faruqui on Aditya Narayan

Munawar Faruqui on Aditya Narayan( Photo Credit : Social Media)

Munawar Faruqui on Aditya Narayan: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी काफी चर्चा में रहते हैं. अब मुनव्वर ने लाइम-लाइट बटोरना शुरू कर दिया है. वो हर मुद्दे पर बेबाक अपनी राय देते नजर आते हैं. बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने हाल में आदित्य नारायण के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कॉमेडियन ने उदित नारायण के बेटे पर तंज कसा है. एक्स (ट्विटर) पर मुनव्वर ने आदित्य नारायण के एक वायरल वीडियो पर उनका मजाक उड़ाया है. दरअसल, रविवार को आदित्य एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे और वहां शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में आदित्य नारायण ने एक फैन का मोबाइल छीनकर हवा में फेंक दिया था. इसी पर मुनव्वर ने आदित्य का मजाक उड़ाया है. 

Advertisment

मुनव्वर ने आदित्य पर किया तंज
मुनव्वर फारुकी ने ट्विटर पर आदित्य के लिए लिखा, पापा कहते हैं बदनाम करेगा...बेटा हमारा ऐसा काम करेगा.." दरअसल, मुनव्वर ने उदित नारायण के सुपरहिट गाने पापा कहते हैं की लाइन लिखकर आदित्य पर तंज किया है. फैंस भी कॉमेडियन के इस ह्यूमर को काफी पसंद कर रहे हैं. मुनव्वर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

क्या है मामला? 
आदित्य नारायण ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज में कॉन्सर्ट किया था. कॉन्सर्ट के दौरान वह 2006 की फिल्म डॉन का गाना आज की रात गा रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद एक फैन ने उन्हें इरिरेट कर दिया और वो अपना आपा खो बैठे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आदित्य नारायण उस शख्स के हाथ से उसका फोन छीनकर फेंक देते हैं. वो उसके हाथ पर माइक से हमला भी करते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद आदित्य को ट्रोल का सामना करना पड़ा. लोगों ने अंहकारी कहकर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी. घटना के तीन दिन बाद आदित्य नारायण ने मीडिया से कहा, “ईमानदारी से, कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.. मैं सर्वशक्तिमान भगवान के लिए जवाबदेह हूं. बस इतना ही."

इवेंट मैनेजर ने भी दी सफाई
वीडियो के बाद इवेंट मैनेजर ने भी स्पष्टीकरण जारी किया था. उन्होंने कहा कि पीड़ित फैन लगातार आदित्य नारायण को परेशान कर रहा था और उसने अपने फोन से सिंगर को कई बार मारा था.वह लड़का कॉलेज का छात्र भी नहीं था, वह कॉलेज के बाहर का ही कोई व्यक्ति होगा. वह लगातार बिना रुके आदित्य के पैर खींच रहा था. उसने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर पटका. उसके बाद ही उन्होंने अपना आपा खो दिया.'' 

पहले भी विवादों में फंस चुके हैं आदित्य
यह पहली बार नहीं है जब आदित्य नारायण को विवाद का सामना करना पड़ा है. 2017 में, रायपुर हवाई अड्डे पर एक स्टाफ के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई थी. आदित्य नारायण का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

एंटरटेनमेंट न्यूज़ Papa Kehte Hain बॉलीवुड न्यूज Entertainment News in Hindi बॉलीवुड समाचार मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui Bollywood News Bollywood News in Hindi
Advertisment