Advertisment

अकेले रहना चाहते हैं Munawar Faruqi! इसलिए लिया ये फैसला

शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqi) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन फिलहाल वो खुद के दिए एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि वो खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
munawar faruqui

मुनव्वर फारूकी ने लिया ये फैसला( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के शो 'लॉक अप्प' (Lock Upp) में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqi) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जिसकी वजह कभी उनकी तस्वीरें होती हैं तो कभी उनकी वीडियो. लेकिन फिलहाल वो खुद के दिए एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें अकेले में कुछ समय चाहिए. इसलिए वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 12) का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. इस बारे में जानकर उनके फैंस हैरान हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

बता दें कि उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Munawar Faruqi instagram post) के जरिए दी. जिसमें उन्होंने लिखा, "दोस्तों, कुछ कारण की वजह से मैं नहीं हिसा बन पाउंगा केकेके का. मुझे माफ कर दीजिए, यकीन मानो मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है, आप सब निराश हो, लेकिन नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है." इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि "एंटरटेनमेंट आता रहेगा. कुछ समय अकेले चाहिए."

खैर, अगर बात की जाए पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12 contestants) की तो इसमें रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, कनिका मान और राजीव अदतिया जैसे फेमस टीवी कलाकार एक-दूसरे से कंपीट करेंगे. वहीं, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, जन्नत जुबैर और एरिका पैकार्ड भी शो में दिखाई देंगे. इस सीजन में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ थोड़ा ड्रामा भी देखने को मिलेगा, क्योंकि शो में टीवी और सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह शो 02 जुलाई से आप कलर्स पर देख सकेंगे. जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्हें शो का बेसब्री से इंतजार है. 

Munawar Faruqui girlfriend KKK Munawar Faruqui news Munawar Faruqui Munawar Faruqui khatron ke khiladi
Advertisment
Advertisment
Advertisment