रोम में बेटी के साथ 'हैप्पी एंड हेल्दी' हैं मुमताज, मौत की खबर झूठी

हाल ही में सोशल मीडिया पर पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के कार्डिएक अरेस्ट से मर जाने की खबर वायरल हो रही थी।

हाल ही में सोशल मीडिया पर पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के कार्डिएक अरेस्ट से मर जाने की खबर वायरल हो रही थी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
रोम में बेटी के साथ 'हैप्पी एंड हेल्दी' हैं मुमताज, मौत की खबर झूठी

बॉलीवुड में मौत की अफवाह उड़ना अब एक आम बात हो गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के कार्डिएक अरेस्ट से मर जाने की खबर वायरल हो रही थी।

Advertisment

हालांकि मुमताज स्वस्थ हैं और अपनी बेटी के साथ रोम में एंजॉय कर रही है। इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी तान्या माधवानी ने दी। तान्या ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट कर मुमताज की मौत की खबर को अफवाह बताया।

तान्या ने बताया, मुमताज स्वस्थ औऱ अच्छी है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरी मां के बारे में अफवाह है कि वह ठीक नहीं है, मैं उनके फैंस को बताना चाहती हूं कि वह बिलकुल स्वस्थ है और रोम में मेरे साथ है। प्लीज ऑनलाइन या पेपर में जो कुछ भी उनके बारे में पढ़ रहे है, उस पर विश्वास ना करें।'

उसके बाद तान्या ने अपनी मां मुमताज के साथ फोटो भी शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां स्वस्थ है, रोम में एंजॉय कर रही है.. हैप्पी एंड हेल्दी।'

तान्या के इस मैसेज के बाद मुमताज के फैंस उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: 'पानीपत' में संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है अर्जुन कपूर

Source : News Nation Bureau

Mumtaz Daughter Mumtaz New Pics
Advertisment