बॉलीवुड में मौत की अफवाह उड़ना अब एक आम बात हो गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के कार्डिएक अरेस्ट से मर जाने की खबर वायरल हो रही थी।
हालांकि मुमताज स्वस्थ हैं और अपनी बेटी के साथ रोम में एंजॉय कर रही है। इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी तान्या माधवानी ने दी। तान्या ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट कर मुमताज की मौत की खबर को अफवाह बताया।
तान्या ने बताया, मुमताज स्वस्थ औऱ अच्छी है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरी मां के बारे में अफवाह है कि वह ठीक नहीं है, मैं उनके फैंस को बताना चाहती हूं कि वह बिलकुल स्वस्थ है और रोम में मेरे साथ है। प्लीज ऑनलाइन या पेपर में जो कुछ भी उनके बारे में पढ़ रहे है, उस पर विश्वास ना करें।'
Rumor about my mother’s death ! Not true. #mumtaz #bollywood #press #actress #mumtazactress
A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on Apr 28, 2018 at 2:57am PDT
उसके बाद तान्या ने अपनी मां मुमताज के साथ फोटो भी शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां स्वस्थ है, रोम में एंजॉय कर रही है.. हैप्पी एंड हेल्दी।'
A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on Apr 28, 2018 at 4:11am PDT
तान्या के इस मैसेज के बाद मुमताज के फैंस उनकी लंबी उम्र की दुआ कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: 'पानीपत' में संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है अर्जुन कपूर
Source : News Nation Bureau