Mumtaz-Asha Bhosle Video: 70के दशक की बिंदास एक्ट्रेस मुमताज (Actress Mumtaz) आज भी आपको याद होंगी. राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी. मुमताज ने कई हिट सॉन्ग दिए हैं जिनमें 'कोई शहरी बाबू' (Koi Shahri Babu) जैसा ब्लॉकबस्टर गाना भी शामिल हैं. मुमताज न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस थीं उनकी खूबसूरती भी बेमिसाल थी. फिलहाल, ट्विटर पर मुमताज का एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज और फेमस सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) साथ में थिरक रही हैं. दोनों को डांस करता देख आप भी दंग रह जाएंगे. घर के अंदर मुमताज अपने हिट गाने के सिग्नेचर स्टेप्स आशा जी को सिखा रही हैं. वो भी पूरी शिद्दत से उनका साथ दे रही हैं.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज 76 साल की हो चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्विट रहती हैं. एक्ट्रेस को टीवी रियलिटी शोज में शिरकत करते देखा जाता है. एक वायरल वीडियो में मुमताज 1973 की फिल्म लोफर के हिट गाने "कोई शहरी बाबू दिल लहरी बाबू" पर डांस कर रही हैं. इस उम्र में भी एक्ट्रेस का डेडिकेशन देख फैंस हैरान रह गए.
वायरल क्लिप में, मुमताज ने एक ट्रेडिशनल ब्लैक और रेड कलर का सूट पहना हुआ है. हाफ हाई-पोनीटेल बनाए वो अपने सदाबहार ट्रैक "कोई शहरी बाबू..." पर पूरे जोश से डांस कर रही हैं. उनके साथ में आशा भोंसले हैं जिन्होंने व्हाइट सिल्क साड़ी पहनी हुई है. एक गेट-टुगेदर पार्टी के दौरान मुमताज और आशा जी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया. मुमताज, आशा जी को सिग्नेचर डांस स्टेप्स सिखाती नजर आ रही हैं. इस हिट गाने को आशा ने ही गाया है. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने इसे कंपोज किया था.
ए भीमसिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'लोफ़र' में धर्मेंद्र और मुमताज ने लीड रोल प्ले किया था. उनके साथ ओम प्रकाश, प्रेमनाथ और के एन सिंह भी अहम किरदारों में नजर आए थे. 1973 में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 7वें स्थान पर रही थी. इस फिल्म के ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे थे जिनमें 'कोई शहरी बाबू', 'आज मौसम बड़ा बे-ईमान,''मैं तेरे इश्क में' जैसे गाने शामिल थे.
मुमताज जी की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट तौर पर एक्टिंग में करियर शुरू किया था. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की थीं. भीमसेन, सैमसन, आंधी और तूफान, रुस्तम ए हिंद, राका एक्शन फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं. उन्होंने लगातार 16 एक्शन फिल्मों में काम किया था. इतना ही नहीं मुमताज अपने जमाने की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही हैं.
Source : News Nation Bureau