सोशल मीडिया पर फैली मुमताज की मौत की अफवाह, अब बेटी ने दी सफाई

71 वर्षीय इस अभिनेत्री को 'दो रास्ते', 'बंधन', 'लोफर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

71 वर्षीय इस अभिनेत्री को 'दो रास्ते', 'बंधन', 'लोफर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सोशल मीडिया पर फैली मुमताज की मौत की अफवाह, अब बेटी ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह पर लगाम लगाते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और लंदन में हैं. तान्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बेहद दुर्बल करने वाली बात, दूसरी बार मेरी मां की मौत की अफवाह. वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिखती हैं. उन्होंने मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को उनके स्वस्थ होने की जानकारी दे दूं. ये अफवाह बकवास है."

Advertisment

इसके साथ ही एक वीडियो में तान्या ने कहा, "मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं. वह लंदन में हैं. उन्होंने आप सबको ढेर सारा प्यार भेजा है."

मुमताज की मौत पर चर्चा तब शुरू हुई जब शुक्रवार रात को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और प्रमुख फिल्म व्यापार विशेषज्ञों ने उनके निधन के बारे में पोस्ट किया. 71 वर्षीय इस अभिनेत्री को 'दो रास्ते', 'बंधन', 'लोफर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

healthy and fine veteran mumtaz family mumtaz death rumour
Advertisment