अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा बिग बी का जलवा, जानिए क्या खास है

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो इनदिनों अमिताभ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स हैं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो इनदिनों अमिताभ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा बिग बी का जलवा, जानिए क्या खास है

Amitabh Bachchan( Photo Credit : Instagram Grab)

महानायक अमिताभ बच्चन काफी लंबे अर्से से अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं. पर्दे पर उनका जलवा आज भी बरकरार है, लेकिन अब सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि भोजन की थाली में भी उनकी इसी अदायगी का लुफ्त उठाया जा सकेगा.

Advertisment

दरअसल, मुंबई में एक रेस्टोरेंट है जो अपने यहां ऐसे व्यंजन तैयार करने के लिए मशहूर है जो बॉलीवुड से संबंधित हो और अब इसी क्रम में इसने अपने यहां के मेन्यू में कुछ और व्यंजन जोड़े हैं, जिनका मकसद बॉलीवुड आइकॉन अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों और संवादों को सम्मानित करने से है.

बिग बी ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने पचास साल पूरे कर लिए हैं और उनके इसी ऐतिहासिक सफर का जश्न मनाने के लिए हिचकी (बॉलीवुड थीम पर आधारित मुंबई में स्थित रेस्टोबार) अपने यहां आने वाले ग्राहकों को अभिनेता के नाम और उन पर फिल्माए गए गानों पर व्यंजन परोस रहा है.

तो आप वहां जाकर 'आज मेरे पास पनीर चिली है', 'ये दोस्ती' और 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सहित कई और भी लजीज डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, छह दिसंबर को अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों को बजाकर बिग बी नाइट भी मनाया जाएगा.

आपको यहां 'गोगो तुस्सी ग्रेट हो' नामक थाली भी मिल जाएगी और इसके अलावा शाहरुख नान, सलमान पान, कट रही है ना सलाद, कॉफी विद गरम, आलिया भात और अनुपम खीर भी चखने को मिलेंगे.

Source : IANS

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Amitabh Bachchan
      
Advertisment