New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/22/33-df.jpg)
फिल्म 'धड़क'
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फिल्म 'धड़क'
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। कुछ समय पहले रिलीज़ हुआ 'धड़क' का ट्रेलर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा।
इस फिल्म के सीन्स से लेकर डायलॉग काफी पसंद किये जा रहे है। मुंबई पुलिस ने इस फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए एक मीम बनाया है।
इस मीम के ज़रिये मुंबई पुलिस लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैला रही है। मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर मीम शेयर किया जिसमें जहान्वी के चेहरे की जगह ट्रैफिक सिग्नल की तस्वीर लगा हुई है।
नीचे फिल्म का डायलॉग लिखा हुआ है, 'क्या नाटक कर रहा है, मुझे देख क्यों नहीं रहा।'
Don’t underestimate the emotional quotient of traffic signals!! And their e-challan is anyways not too happy with your relationship #TrafficSignalMatters pic.twitter.com/FEEDOVYi6m
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 22, 2018
ईशान और जहान्वी ने ये मीम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया।
इस वायरल मीम की काफी चर्चा हो रही है। ट्विटर पर लोग मुंबई पुलिस के इस मीम से काफी इम्प्रेस्ड नज़र आ रहे हैं।
ट्विटर पर लोगों ने कुछ इस तरह रियेक्ट किया-
Mumbai Police's creativity at its best 😂😂😂
— Asli Masale Sach Sach MDH MDH (@deadlypoisondp) June 22, 2018
Brilliant. Whoever handling your SM handle..hats off 🙌🏻
— MumBaekar.. (@katamulgi) June 22, 2018
Brilliant. Whoever handling your SM handle..hats off 🙌🏻
— MumBaekar.. (@katamulgi) June 22, 2018
Never knew Mumbai Police had a sense of humor😂😂
— Vicky Bhatnagar (@VBsimply) June 22, 2018
'धड़क' में जहान्वी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फ्रेश जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी।
मशहूर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है। 'धड़क' 20 जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: शाहिद कपूर और मीरा की इस खूबसूरत तस्वीर को देख कंफ्यूज हुए फैंस
Source : News Nation Bureau