कृतिका चौधरी (फाईल फोटो)
मॉडल और नवोदित अभिनेत्री कृतिका चौधरी की रहस्यमय मौत से पर्दा उठ गया है। एक्ट्रेस की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।
सूत्रों की मानें तो कृतिका की मौत उसके सिर में चोट लगने की वजह से हुई है और शव में जल्दी सड़न न पैदा हो इसलिए कमरे में एयर कंडीशनर को कम टेम्परेचर पर ऑन रखा गया।
वहीं खबरों की मानें तो मुंबई पुलिस भी इस संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कृतिका की मौत उसके सिर में चोट लगने की वजह से हुई है।
पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आज अभिनेत्री के परिवार वाले कृतिका के शव को लेने आ सकते हैं। इस दौरान पुलिस परिवार वालों का दर्ज करेगी बयान।
बता दें कृतिका के सिर में कई घाव मिले हैं, जिससे पता चलता है कि उसके सिर पर किसी वजनदार चीज से हमला किया है।
और पढ़ें: एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का मुंबई में शव मिलने से सनसनी, कंगना रनौत के साथ कर चुकी हैं स्क्रीन शेयर
अंधेरी पश्चिम में रहने वाली हरिद्वार की कृतिका बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए कोशिश कर रही थीं। एकता कपूर के टीवी सीरियल में काम करने के अलावा फिल्म 'रज्जो' में उन्होंने कंगना रनौत के साथ और 'मुंबई कैन डांस साला' में भी काम किया है।
और पढ़ें: मंदसौर में राहुल के बाद अब ज्योतिरादित्य को MP पुलिस ने किया गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau