New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/mukesh-khanna-on-kalki-61.jpg)
Mukesh Khanna On Kalki ( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mukesh Khanna On Kalki ( Photo Credit : social media)
Mukesh Khanna Kalki: बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों मूवी रिव्यू का काम कर रहे हैं. वह अक्सर अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्मों से जुड़ी बातचीत करते नजर आते हैं. साथ ही एक्टर के विवादित बयान भी जमकर वायरल होते हैं. हाल में मुकेश खन्ना ने साउथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को देखकर आपत्ति जाहिर की है. टीवी के शक्तिमान इस एक्शन-पैक्ड फिल्म को देखकर भड़क गए हैं. उन्होंने मेकर्स पर माइथोलॉजी बदलने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Worldwide: हफ्ते भर में 'कल्कि 2898 एडी' ने कर दिया कमाल, 700 करोड़ के करीब पहुंची टोटल कमाई
'कल्कि 2898 एडी' एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. चंद दिनों में ही 700 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं.
दूसरी ओर मुकेश खन्ना ने कल्कि 2898 एडी' को देख आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 'कल्कि 2898 एडी' के बारे में बात करते हुए एक लंबा वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि, उन्होंने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की.
किस चीज पर नाराज हुए मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने फिल्म में कुछ चीजों पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, भगवान कृष्ण और अश्वत्थामा के के बीच माथे की मणि वाले सीन को लेकर मेकर्स पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आप व्यास मुनि से ज्यादा जानने का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं.?'
एक्टर ने आगे कहा- 'मैं बचपन से ही महाभारत पढ़ता आ रहा हूं. इसलिए फिल्म में कुछ चीजें बेवजह दिखाई गई हैं. उन्होंने सवाल किया, कृष्ण जैसा शक्तिशाली व्यक्ति अश्वत्थामा जैसे व्यक्ति से अपनी रक्षा करने के लिए कैसे कह सकते हैं?'
सरकार से की कमेटी बनाने की मांग
मुकेश खन्ना ने मेकर्स के खिलाफ कमेटी बनाने तक की मांग कर दी है. उन्होंने भारत सरकार से कहा- 'मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि एक कमिटी बनाई जाए जो रामायण, गीता और दूसरे माइथोलॉजिकल टॉपिक पर बन रही फिल्मों की देखरेख कर सके.'
ये भी पढ़ें- Anant-Radhika Wedding: संगीत सेरेमनी..ड्रेस कोड से लेकर वेन्यू तक, अनंत अंबानी की शादी की सारी डिटेल्स जानें यहां
Source : News Nation Bureau