VIDEO: 13 साल बाद पुरानी यादें फिर ताज़ा करने आया 'शक्तिमान', लोगों ने कहा- शुक्रिया

कभी बच्चों को हैरत और खुशी से भर देने वाले टीवी शो 'शक्तिमान' को भूल जाना आसान नहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
VIDEO: 13 साल बाद पुरानी यादें फिर ताज़ा करने आया 'शक्तिमान', लोगों ने कहा- शुक्रिया

शक्तिमान (फाइल फोटो)

कभी बच्चों को हैरत और खुशी से भर देने वाले टीवी शो 'शक्तिमान' को भूल जाना आसान नहीं है 1997 में शुरू हुए शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार बखूबी से निभाया था

Advertisment

90 के दौर का हिट सीरियल बच्चों का सबसे लोकप्रिय शो बना सुपरहीरो शक्तिमान का अंदाज आज भी भूल पाना नामुमकिन और इस शो को लेकर 90 के दौर के बच्चों में काफी यादें जुड़ी हुई है

2005 में खत्म हुआ यह शो 13 साल बाद एक बार फिर आपकी यादें ताज़ा करने के लिए हाज़िर है यूट्यूब पर 'शक्तिमान' के फेमस टाइटल सॉन्ग का नया वर्जन इन दिनों छाया हुआ है

मातृभूमि कप्पा टीवी यूट्यूब चैनल ने 'शक्तिमान 1000 सीसी' नाम का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिलकुल अलग और खास अंदाज़ में शक्तिमान का टाइटल ट्रक गया गया है

इस वीडियो पर 14,694 व्यूज है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे है इस वीडियो पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है कुछ लोगों ने पुरानी यादें ताज़ा करने के लिए शुक्रिया कहा और कुछ लोगों ने किलविश नाराज़ हो जाएगा कमेंट किया 

और पढ़ें: जानिए कहां है आपका पसंदीदा सुपरहीरो शक्तिमान, फिल्मों से दूर रहकर कर रहा है ये काम

'शक्तिमान' का ऑरिजिनल टाइटल ट्रैक

और पढ़ें: #Padman: अक्षय कुमार 'अस्मिता योजना' करेंगे लॉन्च, छात्राओं को सिर्फ 5 रु में मिलेगा पैड

Source : News Nation Bureau

Shaktimaan title track
      
Advertisment