#MeToo में फंसा बॉलीवुड का कास्टिंग डायरेक्टर, फिल्म से हुआ बाहर

फिल्म 'किजी और मैनी' की अभिनेत्री संजना ने भी अभिनेता सुशांत सिंह पर भी उनके ओवर फ्रेंडली बर्ताव की वजह से असहज महसूस कराने का आरोप लगाया था, जिसके सुशांत ने सिरे से खारिज किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo में फंसा बॉलीवुड का कास्टिंग डायरेक्टर, फिल्म से हुआ बाहर

सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी और मुकेश छाबड़ा (ट्विटर)

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने शुक्रवार को बॉलीवुड के लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'किजी और मैनी' से बाहर कर दिया है।

Advertisment

फॉक्स स्टार ने ट्वीट कर कहा, 'एक जिम्मेदार संगठन के रूप में स्टार इंडिया कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है। इसलिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म 'किजी और मैनी' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा की सेवाओं को रद्द कर दिया है। उन्हें तब तक बाहर का रास्ता दिखाया है, जब तक उनकी आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) उन पर लगे आरोपों की जांच पूरी नहीं कर लेती।'

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

पिछले सप्ताह एक महिला ने छाबड़ा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिन्हें छाबड़ा ने बेबुनियाद बताया था।

ये भी पढ़ें: #MeToo: सुशांत सिंह राजपूत पर लगा ओवर फ्रैंडली होने का आरोप, दिया ये जवाब

वहीं, फिल्म 'किजी और मैनी' की अभिनेत्री संजना ने भी अभिनेता सुशांत सिंह पर भी उनके ओवर फ्रेंडली बर्ताव की वजह से असहज महसूस कराने का आरोप लगाया था, जिसके सुशांत ने सिरे से खारिज किया है।

Source : IANS

Sanjana Sanghi Sushant Singh Rajput mukesh chhabra fox star studios mee too movement
      
Advertisment