Mukesh Bhatt Birthday: आशिकी से सुपरहिट हुए थे मुकेश भट्ट, इस एक्टर की चमका चुके हैं किस्मत

आज हम मुकेश भट्ट के बर्थडे पर आपको उनके फिल्मी करियर से लेकर उनके विवादित बयानों के बारे में बताएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mukesh Bhatt Imran Hashmi

Mukesh Bhatt, Imran Hashmi ( Photo Credit : Social Media)

Mukesh Bhatt Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माताओं में से एक मुकेश भट्ट आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वैसे तो महेश भट्ट के छोटे भाई के तौर पर की थी, लेकिन समय के साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. वह अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई हैं, जिनमें 'आशिकी', 'राज', 'सड़क', 'जन्नत' का नाम शामिल है. मुकेश भट्ट ने बॉलीवुड में अपनी पहचान तो बनाई ही लेकिन कई स्टार्स को ब्रेक देकर उनकी किस्मत चमका दी. आज हम उनके बर्थडे पर आपको उनके फिल्मी करियर से लेकर उनके विवादित बयानों के बारे में भी बताएंगे. 

Advertisment

इस फिल्म से मुकेश भट्ट को मिला फेम

मुकेश भट्ट ने साल 1989 में फिल्म 'डैडी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल उन्होंने रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आशिकी' बनाई थी जो लोगों को बहुत पसंद आई और ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं. इस फिल्म ने मुकेश भट्ट को दुनियाभर में जबरदस्त फेम दिलवाया और फिर उनकी दूसरी फिल्में बी हिट होने लगी. इसके अलावा उन्होंने जुर्म, जलेबी, बेगम जान, हमारी अधूरी कहानी और मर्डर जैसी बेहतरीन फिल्में भी बनाई. मुकेश भट्ट ने कई सितारों की भी किस्मत चमकाई और उन्हें पहला ब्रेक दिया.

इमरान हाशमी को बनाया स्टार

मुकेश भट्ट ने बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन के लिए फेमस इमरान हाशमी को पहला ब्रेक दिया था. इमरान ने फिल्म 'फुटपाथ'से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इमरान ने मुकेश भट्ट के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें जन्नत, गैंगस्टर जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है. इमरान के अलावा मुकेश भट्ट ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को भी पहला ब्रेक दिया था और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी मौका दिया था. मुकेश भट्ट के ब्रेक देने के बाद इन एक्टर्स की किस्मत चमक गई थी. 

विवादित बयानों को लेकर बुरे फंसे

मुकेश भट्ट अपने विवादित बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. जब सनी लियोनी बॉलीवुड में आई थी, तो उन्होंने कहा था कि सनी की फिलमें जब सिनेमाघरों में दिखाई जाती हैं तो उनमें राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने मीटू कैंपने के दौरान विवादित बयान दिया था और कहा था कि 'इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. हम किसी के ऑफिस के बाहर कोई पुलिस नहीं बैठा सकते.आज के समाज में महिलाएं उतनी सीधी नहीं होतीं, जितनी दिखती हैं.'

Source :News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut मुकेश भट्ट Imran Hashmi Mukesh Bhatt Movies Mukesh Bhatt Birthday Mukesh Bhatt
      
Advertisment