Mukesh Ambani के पोते पृथ्वी की Photo हुई वायरल, मां श्लोका के साथ आए नजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में पृथ्वी अंबानी (Prithvi Akash Ambani) मम्मी श्लोका अंबानी की गोद में नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ambani grandson photo

Mukesh Ambani के पोते पृथ्वी की Photo हुई वायरल( Photo Credit : फोटो- Twitter)

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पोते पृथ्वी अंबानी (Prithvi Akash Ambani) ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. हाल ही में पृथ्वी अंबानी मुंबई में अपनी मां श्लोका अंबानी (Shloka Mehta) के साथ स्पॉट किए गए. पृथ्वी अंबानी, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी के बेटे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में पृथ्वी मम्मी श्लोका की गोद में नजर आ रहे हैं. मां और बेटे की इस तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी देखें: आलिया भट्ट का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन

publive-image

प्रिंस ऑफ इंडिया कहे जाने वाले पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) का जन्म 10 दिसंबर, 2020 को हुआ था. बच्चे के जन्म पर अंबानी परिवार ने कहा था, 'भगवान कृष्ण की कृपा और आशीर्वाद से, श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में बच्चे के माता-पिता बन गए. नीता-मुकेश अंबानी पहली बार दादा-दादी बनकर खुश हैं. धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के परपोते का स्वागत किया गया... नए सदस्य के आगमन ने पूरे मेहता और अंबानी परिवारों को अपार खुशी दी है.' बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 को मुंबई में हुई थी. दोनों की शाही शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी शामिल हुए थे. 

mukesh ambani grandson Mukesh Ambani mukesh ambani grandson photo prithvi ambani
      
Advertisment