New Update
अंबानी दिवाली तस्वीरें( Photo Credit : फोटो- @bollyhollix Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ईशा अंबानी पीरामल (Isha Ambani) अपने पति आनंद, ससुर अजय और सास स्वाति पीरामल के साथ पार्टी में पहुंची
अंबानी दिवाली तस्वीरें( Photo Credit : फोटो- @bollyhollix Instagram)
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गुरुवार को मुंबई में अपने इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में एक शानदार दीवाली पार्टी का आयोजन किया. रिलायन्स के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के संग समारोह में पहुंचे. नीता एक गुलाबी रंग के लहंगे में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन, नीता अंबानी की मां पुर्णिमा और बहन ममता दलाल भी इस जश्न का हिस्सा रहीं.
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने कहा, इस इंसान की मैं हमेशा रहूंगी कर्जदार
नव विवाहित आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता के लिए यह शाम काफी खास रही क्योंकि यह शादी के बाद दोनों की पहली दीवाली थी. इस मौके पर श्वेता ब्लश-पिंक लहंगे में नजर आईं जबकि आकाश एक नीले रंग के कुर्ते में नजर आए जिसे उन्होंने नेहरू जैकेट के साथ पहना था.
यह भी पढ़ें: मां सोनी राजदान के पेट पर बैठी दिखीं आलिया भट्ट, जन्मदिन पर शेयर की ये PHOTO
View this post on Instagram#Ambanis at #Diwali bash #nitaambani #ishaambani #mukeshambani
A post shared by Bollyhollix (@bollyhollix) on
ईशा अंबानी पीरामल (Isha Ambani) अपने पति आनंद, ससुर अजय और सास स्वाति पीरामल के साथ पार्टी में पहुंची. इस दीवाली पार्टी के लिए एक मिंट और गोल्ड कलर की साड़ी को मजेंटा ब्लाउज के साथ पहन रखा था.
यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज ने एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर की पत्नी के लिए लोगों से की ये अपील
View this post on Instagram#yuvrajsingh with wife #hazelkeech for #nitaambani #diwalibash #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
अंबानी की इस दीवाली पार्टी में हार्दिक पांड्या, सिद्धेश लाल, जहीर खान-सागरिका घाटगे, रोहित शर्मा और उनकी पत्नी, युवराज सिंह-हेजल कीच, महेला जयवर्धने, कुणल पांड्या जैसे क्रिकेटर्स मौजूद थे.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो