logo-image

#IshaAmbaniWedding: दुल्हन की तरह सज गया 'एंटीलिया', आज होगी देश की सबसे महंगी शादी, खर्च होंगे इतने करोड़

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) आज (12 दिसंबर) आनंद पीरामल (Anand Piramal) संग सात फेरे लेंगी।

Updated on: 12 Dec 2018, 02:14 PM

मुंबई:

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) आज (12 दिसंबर) आनंद पीरामल (Anand Piramal) संग सात फेरे लेंगी. इसके लिए मुंबई स्थित घर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इसके मेन गेट को लाल रंग के गुलाब के फूल और सफेद झालरों से सजाया गया है. इसके पहले उदयपुर में ईशा-आनंद के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए, जिसमें देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.

बता दें कि ईशा और आनंद की शादी की शहनाई दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक 27 मंजिला एंटीलिया में बजेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह देश की सबसे महंगी शादी होगी और इसमें 1 करोड़ डॉलर खर्च होंगे. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में 10 करोड़ डॉलर (करीब 723 करोड़ रुपये) खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: #Wow: कपिल शर्मा की शादी देख सकेंगे LIVE, आज गर्लफ्रेंड गिन्नी संग लेंगे सात फेरे

View this post on Instagram

#decoration at antalia. #ishaambani #anandpiramal marraige #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

उदयपुर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. वहीं, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास समेत लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री संगीत सेरेमनी अटेंड करने पहुंची थी.

वहीं, एंटिलिया में होने वाली शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता शादी में शामिल हो सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें: ईशा की संगीत सेरेमनी के बाद ओमान में हनीमून मना रहे हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, देखें PHOTO

वहीं, एंटीलिया की खासियत की बात करें तो यह घर साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था. करीब 600 लोग इसकी देखभाल करते हैं. इसे बनाने में 200 करोड़ डॉलर (12,912 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे, जिसमें 3 हेलिपैड और स्विमिंग पूल से लेकर स्पेशल थियेटर तक की सुविधाएं हैं.