अनीस बज्मी ने कहा, 'आने वाली फिल्म में किसी ने पहले ऐसा लंदन नहीं देखा होगा'

निर्देशक अनीस बज्मी लंदन में पिछले एक माह से अपनी आगामी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में नजर आने वाला लंदन शहर किसी ने पहले नहीं देखा होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अनीस बज्मी ने कहा, 'आने वाली फिल्म में किसी ने पहले ऐसा लंदन नहीं देखा होगा'

अनीस बज्मी (फाइल फोटो)

निर्देशक अनीस बज्मी लंदन में पिछले एक माह से अपनी आगामी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। निर्देशक का कहना है कि इस फिल्म में नजर आने वाला लंदन शहर किसी ने पहले नहीं देखा होगा।

Advertisment

अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर को इस फिल्म में पहली बार पर्दे पर एक साथ काम करते देखा जाएगा।

एक बयान में बज्मी ने कहा कि 'मुझे यह जगह बहुत पसंद है और मैं कई बार यहां आया हूं। मैंने कई जगहों की यात्रा की है, लेकिन सबसे ज्यादा लंदन ही आया हूं। निर्माताओं, अनिल और अर्जुन ने फिल्म की शूटिंग लंदन में कराने का सुझाव दिया था और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित था।'

इसे भी पढें: आमिर खान को सान्या ने नचाया अपनी ताल पर

बज्मी ने कहा कि 'हम लंदन के कई जगहों पर शूटिंग कर रहे हैं और आप पहली बार इस फिल्म के ज़रिये लंदन शहर का ऐसा नजारा देखेंगे और ये अपने पहले कहीं नहीं देखा होगा।'
इस फिल्म में अर्जुन को 'डबल रोल' में देखा जाएगा। अथिया शेट्टी और इलियाना डीक्रूज भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Source : IANS

Anees Bazmee mubarkan
      
Advertisment