अथिया शेट्टी
'हीरो' से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने स्टार किड होने के नुकसान गिनवाये। उन्होंने कहा, 'स्टार किड होने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। आप देखते हैं कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया से बहुत प्यार और प्रशंसा मिलती है। इसकी वजह मेरे पापा हैं।'
उन्होंने कहा, 'लोग मेरी शुरुआत का इंतजार कर रहे थे, लेकिन स्टार किड होने का सबसे बड़ा नुकसान रहा कि मुझे वंशवाद की आलोचना का सामना करना पड़ा।'
उन्होंने कहा, 'हां, हमें पहली फिल्म असानी से मिल जाती है, लेकिन हम ऐसे पेशे में हैं, जहां बिना प्रतिभा और बिना दर्शकों की सराहना के हम टिक नहीं सकते।'
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on Jul 5, 2017 at 6:53am PDT
Happy birthday you! 🎂🎈🎉 #Mubarakan #ChariAndBinks @arjunkapoor
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on Jun 26, 2017 at 12:54am PDT
Mubarakan, Mubarakan, Mubarakan! 🎉♥️
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on Jun 22, 2017 at 2:17am PDT
'मुबारकां' 28 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। चाचा भतीजे की जोड़ी यानी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर पहली बार इस फिल्म में साथ काम करते नज़र आएंगे।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर के आलावा इलयाना,अथिया शेट्टी, अनिल कपूर भी होंगे। अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' के साथ कॅरियर की शुरुआत की थी।
और पढ़ें: भारत से जुड़ी ये बात अमिताभ बच्चन को पहुंचाती है तकलीफ
(इनपुट: आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau