Advertisment

MS धोनी ने साउथ सिनेमा में मारी धमाकेदार एंट्री, पत्नी संग इस फिल्म पर कर रहे हैं काम

एमएस धोनी तमिल फिल्म 'LGM' (Let's Get Married) को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
MS Dhoni Tamil Film

MS Dhoni Tamil Film( Photo Credit : social media)

Advertisment

MS Dhoni Tamil Film: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब पिच छोड़ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतर रहे हैं. IPL 2023 में अपनी टीम 'चेन्नई सुपरकिंग्स' की कप्तानी करते हुए धोनी साउथ फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. हाल में 'थाला' (Thala) की पहली साउथ फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म से उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी जुड़ी हुई हैं. दरअसल, धोनी तमिल फिल्म 'LGM' (Let's Get Married) को प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है. 

प्रोड्यूसर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के जाबांज कैप्टन रहे धोनी की ये पहली फिल्म है. इसमें वो अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. फिल्म का शीर्षक 'LGM' यानी Let's Get Married रखा गया है. 'LGM' का फर्स्ट लुक काफी मजेदार है. कंप्लीट फैमिली ड्रामा 'LGM' में तमिल फिल्म 'प्यार प्रेमा खादल' फेम एक्टर हरीश कल्याण लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक्ट्रेस इवाना अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा मशहूर एक्टर नाडिया और योगी बाबू भी अहम रोल में दिखेंगे.

प्रोडक्शन ने ट्वीट कर दी जानकारी
28 जनवरी 2023 को धोनी प्रोडक्शन ने इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थी. इस मौके पर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी दोनों साथ नजर आए थे. 

यह भी पढ़ें- Salman Khan Death Threat: '30 तारीख को मार डालूंगा', रॉकी भाई ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी

बता दें कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. वो साल 2008 से IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन हैं. उनकी मेजबानी में ये टीम चार बार चैंपियन भी रह चुकी है. इसी के चलते धोनी को साउथ में 'थाला' कहा जाता है.

सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर फिल्म का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है वहीं इसके ट्रेलर को लेकर साउथ फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है. 

MS Dhoni Film mahendra-singh-dhoni MS Dhoni MS Dhoni South Film MS Dhoni Tamil Film LGM First Look LGM Film MS Dhoni Production sakshi dhoni Bollywood News MS Dhoni Production house
Advertisment
Advertisment
Advertisment