धोनी ने हैदराबाद में किया अपनी फिल्म का ऑडियो लांच

धोनी ने अपनी बॉयोपिक फिल्म ''एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी' का आडियो लांच किया

धोनी ने अपनी बॉयोपिक फिल्म ''एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी' का आडियो लांच किया

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
धोनी ने हैदराबाद में किया अपनी फिल्म का ऑडियो लांच

महेन्द्र सिंह धोनी आज हैदराबाद में अपनी आने वाली बॉयोपिक के आडियो को रिलीज किया। उनकी आने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है कि आखिर धोनी की के संघर्ष की कहानी पर्दे पर कैसी दिखेगी।

Advertisment

कैप्टन कूल को लेकर क्रिकेट प्रशंसको के बीच कितनी दीवानगी है ये तो किसी से छिपा नहीं है इन दिनों धोनी खुद पर बनी फिल्म “एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी” के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है और इसी प्रमोशन के सिलसिले में धोनी आज हैदराबाद पहूँचे और फिल्म का आडियो रिलीज किया। 

इन दिनों जहां सुशांत सिंह राजपूत से लेकर टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खुद जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ताकि खुद धोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक को हिट करवाया जा सके। वहीं इस फिल्म के गाने काफी हिट रहे हैं।

धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 30 सितंबर को रिलीज हो रही है और फिलहाल टीम इंडिया को टेस्ट मैच ही खेलने हैं जिससे धोनी संन्यास ले चुके हैं तो ऐसे में अपनी फिल्म का प्रमोशन तो बनता ही है

Source : News Nation Bureau

ms dhoni the untold story
      
Advertisment