Mrunal thakur: 'मैं झूठ बोलने में बहुत बुरी हूं,' फोटो शेयर कर मृणाल ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का असली सच

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) ने कुछ दिन पहले रोते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स का काफी अटेंशन मिला.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Mrunal thakur

Mrunal thakur( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) ने कुछ दिन पहले रोते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स का काफी अटेंशन मिला. हाल ही में, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने तस्वीर पोस्ट करने का फैसला किया क्योंकि वह चाहती थी कि वर्तमान पीढ़ी को पता चले कि एक एक्टर का जीवन केवल छुट्टियों और खुशी के समय के बारे में नहीं है. सीता रमन एक्ट्रेस चाहती हैं कि युवा पीढ़ी को पता चले कि एक सफल अभिनेता के पीछे बहुत "संघर्ष और कड़ी मेहनत" होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहे युवाओं को दृढ़ संकल्पित होना चाहिए. “आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप कड़ी मेहनत करें और आप हार न मानें क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनसे मैं मिल रही हूं जो एक या दो प्रयासों के बाद हार मान लेते हैं. वे करियर बदलते हैं.

Advertisment

राइजिंग इंडिया समिट 2023 में बोलते हुए, मृणाल ने साझा किया, “मैं झूठ बोलने में बहुत बुरी हूं और जो अधिक महत्वपूर्ण है वह यह है कि आज की पीढ़ी जो सोशल मीडिया में इतनी उलझी हुई है, और सोचती है कि (हम) कहीं छुट्टियां मना रहे हैं, (हम) खुश हैं , यह ऐसा नहीं है."

'कल का दिन बुरा था'

मृणाल (Mrunal thakur) ने उस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, “कल का दिन कठिन था. लेकिन आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं! हर किसी की कहानियों में पृष्ठ होते हैं, वे जोर से नहीं पढ़ते हैं, लेकिन मैं जोर से पढ़ना पसंद कर रही हूं - क्योंकि शायद किसी को मेरे द्वारा सीखे गए पाठ को सीखने की जरूरत है. एक दिन में एक बार लेना! भोला और कमजोर होना ठीक है.

'मुझे लगा अब हार माननी चाहिए'

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने और असफल होने वाले कई लोगों की तरह, मृणाल ने भी हार मानने की सोची, लेकिन इसके खिलाफ फैसला किया. उन्होंने शेयर किया, “एक समय था जब लव सोनिया रिलीज़ नहीं हो रही थी क्योंकि यह इतना कठिन टॉपिक था. उस वक्त मुझे लगा कि मुझे हार मान लेनी चाहिए. लेकिन कहीं न कहीं मैंने सोचा, अगर मैं अभी अपना 100 प्रतिशत नहीं देती हूं, तो मुझे इसका पछतावा नहीं है.”

ये पढ़ें-Kapil Sharma: राम नवमी पर कपिल शर्मा ने बनाया खास वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में टीवी शो मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां से की थी. इसके बाद वह कुमकुम भाग्य में नजर आईं. उन्होंने 2018 में लव सोनिया के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और बाद में सुपर 30, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, तूफान और धमाका जैसी फिल्मों में एक्ट किया. उन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के नेतृत्व वाली फिल्म सेल्फी में देखा गया था. मृणाल अगली बार ईशान खट्टर के साथ पिप्पा में दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है.

 

 

 

 

Mrunal Thakur mrunal thakur post news nation bollywood news Bollywood News Instagram Post
      
Advertisment