logo-image

Toofan Trailer: फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

फिल्म का ट्रेलर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है

Updated on: 30 Jun 2021, 11:53 PM

highlights

  • फरहान अख्तर फिल्म तूफान ट्रेलर रिलीज
  • फिल्म 16 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हो रही है
  • फिल्म में फरहान एक बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे

नई दिल्ली:

Toofan Trailer:  बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofan) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'तूफान' (Toofan)16 जुलाई को डिजिटल रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''तूफान' आ गया है, क्या आप तैयार हैं? 'तूफान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी.'

यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई थी मंदिरा बेदी और राज कौशल की लव स्टोरी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

फिल्म 'तूफान' (Toofan) के ट्रेलर के बारे में बात करें तो इससे यह स्पष्ट है कि फिल्म डोंगरी के एक गुंडे अजीज अली (फरहान अख्तर) के बारे में है, जो एक बॉक्सर के रूप में सफलता पाता है, और केवल एक गलती से सबकुछ खो देता है. फिल्म ड्रामा पैदा करती है, क्योंकि अजीज अली (फरहान अख्तर) सभी बाधाओं के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करता है. फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की प्रेमिका की भूमिका में मृणाल ठाकुर और अजीज के कोच के रूप में परेश रावल हैं.

यह भी पढ़ें: 'स्कैम 1992' के लेखक सुमित पुरोहित बोले, इतिहास फिल्म की कहानी याद रखता है...

राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakesh Omprakash Mehra) द्वारा निर्देशित फिल्म 'तूफान' (Toofan) में परेश रावल (Paresh Rawal), मृणाल ठाकुर, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी हैं. फिल्म 'तूफान' (Toofan) में फरहान और मेहरा के बीच दूसरा सहयोग है. इससे पहले दोनों ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofan) साल 2020 में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज हो टाल दिया गया था. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कहर के कारण बीते कई महीनों से फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. 

(इनपुट- आईएएनएस)