मृणाल की घोस्ट स्टोरी, देख-सुन कर दंग रह जाएंगे आप

मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी. मृणाल हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
मृणाल की घोस्ट स्टोरी, देख-सुन कर दंग रह जाएंगे आप

करण जौहर की घोस्ट स्टोरीज कर रही हैं मृणाल.( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्मकार करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगी. मृणाल हाल ही में 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मृणाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की. अभिनेत्री ने क्लैपरबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह सच में बहुत खास है..आपका शुक्रिया करण जौहर.'

Advertisment

यूट्यूब सेंसेशन कुशा कपिला भी करण की फिल्म का हिस्सा हैं. 'घोस्ट स्टोरीज' के अलावा मृणाल 'तूफान' में अभिनेता फरहान अख्तर के साथ पर्दा साझा करती दिखाई देंगी. वह नेटफ्लिक्स के 'बाहुबली : बिफोर द बिगिनिंग' में भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ghost story Film Batla House mrinal thakur karan-johar Super 30
      
Advertisment